खंडवा में कुपोषण से निपटने वाले मॉडल की मुख्यमंत्री ने की सराहना
मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने आज खंडवा जिले की बैठकें लेकर मप्र शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की ली जानकारी।
खंडवा जिले में कुपोषण को कम करने के लिए चलाई जा रही प्रक्रिया की तारीफ़ की। खंडवा में सहजन की पत्तियों से निर्मित पावडर तैयार कर 65 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को दिया गया जिसके परिणाम अच्छे आ रहे हैं इसे पूरे जिले में जल्द लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री कार्यालय से विगत दो दिनों में खंडवा जिले के 942 लोगो/ हितग्राहियों को फोन किए गए जिसमें से 911 लोग शासन की योजनाओं प्रयासों से संतुष्ट मिले। शेष लोगो ने पेयजल समस्या, राशन वितरण की कुछ समस्याओं से अवगत कराया है जिसकी जानकारी कलेक्टर से साझा की जा रही है , इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करे। साथ ही मुख्यमंत्री ने खंडवा कलेक्टर को कुपोषण कम करने के प्रयासों को टास्क के रूप में लेने, सतत मॉनिटरिंग , सीएमओ से आवश्यक मदद लेने और पूरा फ्री हैंड देने के निर्देश भी दिए। साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खंडवा की हर विधानसभा में आवास प्लस के जितने मकान स्वीकृत हुए हैं, उन्हें स्वीकृति पत्र दें और घर-घर मेरी चिट्ठी पहुंचायें। आवास निर्माण में मुख्यमंत्री द्वारा सुझाव भी दिया गया कि अलग-अलग निर्माण सामग्री खरीदने में ज्यादा पैसे लगते हैं। हम यदि एक साथ सभी को निर्माण सामग्री दे दें, तो उसमें बचत होगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राशन वितरण की कुछ समस्याओं पर नाराजगी प्रकट की
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर खण्डवा से पूछा कि राशन से संबंधित कितनी शिकायत हैं? राशन वितरण में गड़बड़ी में कई जिलों ने अच्छी कार्रवाई की है। जो वास्तव में पात्र हैं, उनकी सूची बनाएँ और एनाउंस करवाएं कि जो अपात्र हैं वो अपने नाम खुद वापस ले लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे पास 270 शिकायत बिजली बिल में गड़बड़ी की हैं,जिनको दिखवा लेंइन सबके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार मेले की स्थिति,महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप ,गौरव दिवस,सीएम राइज़ स्कूल ,अमृत सरोवर ,मनरेगा ,मुख्यमंत्री भू-आवासीय अधिकार योजना ,धारणाधिकार योजना की जानकारी ली।