BJP ने मालती राय को महापौर प्रत्याशी बनाकर बताया, यहां व्यक्ति नहीं सेवा भाव है महत्वपूर्ण
- पूर्व में भी कविता पाटीदार और सुमित्रा वाल्मिकी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर सबको चौंकाया था
भोपाल। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मंगलवार की सुबह से ही दिग्गजों का आना जाना लगा रहा। लोग यह जानने के लिए आतुर दिखे की आखिर पार्टी किसे अपना महापौर उम्मीदवार बनाएगी। दोपहर करीब 1 बजे बीजेपी ने अपने 13 महापौर प्रत्याशी घोषित कर दिए। भोपाल से महापौर पद के लिए मालती राय को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने एक बार फिर अपना नारा यथार्थ कर दिया कि बीजेपी किसी एक व्यक्ति का दल नहीं बल्कि कार्यकर्ता आधारित दल है और यहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी अपनी योग्यता अनुसार उचित पद हासिल करता है।
बीजेपी कार्यालय में सोमवार को हुई कोर ग्रुप की बैठक में ही मालती राय के नाम पर सहमती बन गई थी, मंगलवार दोपहर इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई। मालती राय वर्ष 1985 से बीजेपी की सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वह भोपाल जिला महामंत्री, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य, वर्ष 2004 से 2009 तक पार्षद एवं जोन अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, नरेला विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी, गीतांजलि कन्या महाविद्यालय की जानभागीदारी समीति में सांसद प्रतिनिधी, जिला योजना समीति में सांसद प्रतिनिधी रह चुकी हैं। वह हर चुनाव में सक्रिय रही और निष्ठापूर्वक काम कर अपने दायित्वों का बखूबी निर्वाहन किया।
योग्यता अनुसार काम और अवसर की बात की यथार्थ
भोपाल से महापौर पद के लिए शुरूआत से ही विधायक कृष्णा गौर और राजो मालवीय के नाम की चर्चा थी। बीजेपी के कोर गु्रप ने कार्यकर्ताओं और चयन समीति के फीडबैक के आधार पर मालती राय के नाम पर मुहर लगाई। मालती राय के नाम का चयन कर एक बार फिर बीजेपी ने यह बता दिया कि यहां हर कार्यकर्ता के लिए उसकी योग्यता अनुसार अवसर और काम हैं।
राज्यसभा के लिए भी जमीनी कार्यकर्ता को चुना था
बीजेपी ने इंदौर की कविता पाटीदार और जबलपुर निवासी सुमित्रा वाल्मिकी को राज्यसभा उम्मीदवार बनाकर सबको हैरान कर दिया था। दोनों ही बीजेपी की जमीनी कार्यकर्ता हैं। कविता वर्तमान में बीजेपी की प्रदेश महामंत्री हैं, वह इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वहीं सुमित्रा वाल्मिकी कानून की अच्छी जानकार हैं और तीन बार पार्षद, नगर निगम अध्यक्ष और महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने जनता के हित के लिए कई काम किए हैं।