Bhopal से मालती राय होंगी महापौर प्रत्याशी, CM शिवराज और VD शर्मा ने दी बधाई
नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने 16 में से 13 महापौर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए है। भोपाल से महापौर पद के लिए मालती राय का नाम फाइनल किया गया है।भाजपा ने महापौर उम्मीदवार ले लिए ओबीसी चेहरा चुना है। ओबीसी चेहरा चुनकर बीजेपी ओबीसी आरक्षण पर चल रहे विवाद को शांत करने लिए, डेमेज कंट्रोल के लिए बड़ा दाव खेला है। भाजपा प्रदेश चुनाव समिति ने नगरीय निकाय चुनाव-2022 के लिए यह नाम चुने है जिसे बीजेपी ने ट्वीट कर जानकारी दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई देते हुए कहा सभी साथियों को शुभकामनाएं और मुझे विश्वास है कि आपकी सेवा और समर्पण का सम्पूर्ण लाभ शहर को पहुंचेगा।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रत्याशियों को बधाई दी है। और कहा है कि इस निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्येक बूथ पर ऐतिहासिक मतों से विजयी होगी।