ट्रक अब AC युक्त होंगे, साथ ही ड्राइविंग टाइम भी निर्धारित करेगी सरकार
दिल्ली- व्यापार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन ट्रांसपोर्ट सिस्टम हैं जो 24 घंटे काम करता हैं जिसमे सबसे महत्वपूर्ण सिस्टम ट्रकों द्वारा किया जाता रहा हैं। ट्रक ड्राइवर की अपनी व्यवहारिक समस्या को समझते हुए मोदी सरकार उनके लिए बड़ा बदलाव करने का निर्णय लिया हैं जिसमें उनकी सुविधा का ध्यान रखते अब ट्रक AC युक्त केबिन होंगे साथ ही ट्रक ड्राइवर का ड्राइव( दिन में तय समय) का समय तय किया जाएगा ताकि दुर्घटना से बचा जा सके।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ICEMA के वार्षिक सत्र में जानकारी देते हुए बताया कि हमने अब ट्रकों में एसी केबिन अनिवार्य कर दिया है और काम के घंटे तय करने की योजना बना रहे हैं… अब हम दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था हैं। अगले पांच साल में हम ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को 15 लाख करोड़ रुपए का और दुनिया का नंबर वन मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे।