कोरोना जांच कराने वालों के लिए काम की खबर: अगर पाज़िटिव है तो, ऑनलाइन कर सकते हैं चेक

जानिए कैसे करें ऑनलाइन चेक


स्वास्थ्य विभाग जांच की रिपोर्ट आपको भेजने में दो से तीन दिन लगा रहा है। इसलिए सैंपल देने के 24 घंटे बाद आप आईसीएमआर की वेबसाइट https://www.icmr.gov.in/ पर जाएं। यहां पर नीचे Laboratory Details कैटेगरी में काेविड-19 टेस्ट रिपोर्ट (COVID-19 Test Report) लिखा दिखेगा। उसे क्लिक करें। मोबाइल नंबर मांगेगा। जांच के समय दिए गए नंबर को यहां लिखकर ओटीपी के लिए क्लिक करें। ओटीपी नंबर आपके मोबाइल पर आएगा, जिसे यहां भर दें। समबिट बटने दाबते ही आपको रिपोर्ट मिल जाएगी। अगर टेस्ट नहीं हुआ होगा तो वेट करें। अगले 4 घंटे बाद फिर से चेक करें। जब रिपोर्ट आ जाए तो डाउनलोड कर लें।

यहां ध्यान देने की जरूरत है अब तक इस मोबाइल नंबर जांच के लिए जितनी बार रजिस्टर कराया गया होगा, सब रिपोर्ट यहां पर दिखेगी। इसलिए रिपोर्ट पर डेट का ध्यान रखें।

अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो क्या करें

इसके 3 विकल्प हैं।

पहला- अगर आपमें लक्षण नहीं है। कोई तकलीफ नहीं है तो घर में आईसोलेट हो सकते हैं। इसके लिए आप कोविड कंट्रोल रूम से मदद ले सकते हैं।

दूसरा- सर्दी-खांसी और बुखार है तो नजदीक के फीवर क्लिनिक पर जांए और अपनी दिक्कत बताएं। वहां से दवा मिलेगी।

तीसरा- तकलीफ ज्यादा है तो आप भोपाल के रोशनपुरा स्थित काटूज अस्पताल आएं। यहां पर एंट्री गेट बने काउंटर पर जाएं। अपनी दिक्कत और रिपोर्ट बताएं। डॉक्टर की टीम को लगेगा कि आपको इलाज की जरूरत है तो आपको भर्ती कर लिया जाएगा। नहीं तो दवा दी जाएगी। यहां पर पूरी सुविधा नि:शुल्क है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us