PM मोदी की सुरक्षा से खिलवाड़, सीएम शिवराज ने दिया बड़ा बयान
पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान हुई सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। पीएम मोदी का काफिला हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर दूर एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने रास्ते को रोक रखा था। जिसके चलते पीएम मोदी का काफिला रास्ते में करीब 20 मिनट फंसा रहा। घटना के बाद बठिंडा हवाई अड्डे के अधिकारियों का भी बयान सामने आया है। अधिकारियों ने एएनआई को बताया कि बठिंडा हवाई अड्डे पर लौटने पर पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा- “अपने सीएम को धन्यवाद कहना, कि मैं बठिंडा हवाई अड्डे तक जिंदा लौट आया.” गृह मंत्रालय ने इस घटना को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक करार दिया है।
यह आपराधिक षड्यंत्र है – CM शिवराज
इस घटना के बाद देशभर से कद्दावर नेताओं के रुझान आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने इस पीएम के साथ हुए इस घटना की कड़ी निन्दा की है। उन्होंने कहा – देश की करोड़ों करोड़ जनता का आशीर्वाद माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ है। भगवान को धन्यवाद कि उनका जीवन सुरक्षित है।वरना कांग्रेस, कांग्रेस सरकार और गांधी परिवार ने तो कोई कसर नहीं छोड़ी थी। उनकी सुरक्षा के साथ जो खिलवाड़ किया गया, वो इस देश में पहले कभी नहीं हुआ। प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा की जबावदारी राज्य सरकार की थी।ये प्रधानमंत्री जी की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं है, ये तो राष्ट्र की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। क्या कांग्रेस,कांग्रेस की सरकार, गांधी परिवार नफरत से इतना भरा है की प्रधानमंत्री जी की सुरक्षा से खेल जाए।यह आपराधिक षड्यंत्र है और देश की जनता इसके लिये कभी कांग्रेस को माफ नही करेगी।