मैं समझता था कि केसीआर दमदार मुख्यमंत्री है, लेकिन वो तो दुमदार निकले – CM शिवराज

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तेलंगाना पहुंचकर TRS सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण में केसीआर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा- मैं समझता था कि केसीआर दमदार मुख्यमंत्री है, लेकिन वो तो दुमदार निकले।

केसीआर हम बिरयानी नहीं है जो खा जाओ

उन्होंने आगे अपने बयान में कहा-

  • केसीआर इतने डरे हुए हैं, ये कायर हैं, हमारे अध्यक्ष को जेल में डाल देता है।
  • एक कायर आदमी ही है, जो विरोध करने वाले को जेल में डाल देता है। जब श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ तो कंस भी डर गया था!
  • सुन लो केसीआर, मैं शिवराज सिंह चौहान हूँ, मैं बोल रहा हूँ कि जब तक तुम्हारी सरकार गिराकर धूल में नहीं मिलाएंगे, तब तक चैन की साँस नहीं लेंगे!
  • केसीआर हम बिरयानी नहीं है जो खा जाओ
  • हम लड़ते रहेंगे केसीआर- राम मंदिर का निर्माण करवाएंगे, कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दी।
  • जब हम कहते थे कि ‘रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे’, तो हमारे विरोधी कहते थे, कि तारीख नहीं बताएंगे! आज अयोध्या में श्रीराम लला का भव्य मंदिर बन रहा है!
  • यह तेलंगाना की जनता है, यह निजाम से नहीं लड़े, विदेशी आक्रांताओं से नहीं डरे, तुम किस खेत की मूली हो केसीआर
  • अरे हम निज़ामों से नहीं डरे, विदेशी आक्रमणकारियों से नहीं लड़े, तो केसीआर, तुम किस खेत की मूली हो?
  • हमारी पार्टी तो वर्षों से अन्याय के खिलाफ लड़ रही है, केसीआर से भी लड़ेगी! केसीआर के सपनों में भी बंडी संजय कुमार आते हैं, और वो डर जाते हैं
  • ये मैदान में मुकाबला नहीं कर पाते- पंजाब में जो घटना हुई है, भारत के इतिहास में वो कभी नहीं हुई।
  • पंजाब में जो हरकत की गई, वो भारत के इतिहास में कभी नहीं हुई! मैं मुख्यमंत्री था और कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी। मैंने अमरीका में कहा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी अंडरअचीवर नहीं हो सकता! लेकिन कांग्रेस तो बेशर्मी की सारी हदें पार कर रही है!
  • केसीआर जवाब दो, तुमने तेलंगाना की जनता को कितने वचन दिए था, क्या कोई वचन आजतक पूरा हुआ? आजतक किसी को दो बेडरूम का मकान मिला क्या? केजी-टू-पीजी का लाभ किसी को मिला क्या?
  • डरे हुए मुख्यमंत्री केसीआर तुम्हें मुकाबला तो भाजपा से करना पड़ेगा।
  • केसीआर, तुम वचन नहीं निभाते और जनता मांग करती है तो उनको कुचलने का काम करते हो! हम तेलंगाना को एक आदर्श राज्य बनाकर ही दम लेंगे!
  • मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर तुमसे कह रहा हूं- अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा, कमल खिलेगा, तुम हमें रोक नहीं सकते।
  • दुनिया में जिसकी यशोगाथा गूंज रही है, हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं,जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।
  • केसीआर, तुम समझते हो कि भाजपा के कार्यकर्ता को तुम बिरयानी समझ के खा जाओगे! अरे हम पेट फाड़कर बाहर आ जाएंगे लेकिन जनता को न्याय दिलाएंगे!
  • केसीआर, तुम्हें जनता ने कहाँ से कहाँ पहुंचाया। मुख्यमंत्री भी बने तो जनता की सेवा के लिए! लेकिन तुम तो जनता को ही मारने लगे! तुम तो तेलंगाना को ही खाने में लगे हो! जनता तुम्हें 2023 में फिर से चूहा बना देगी!
  • नूर की एक किरण ज़ुल्मात पर भारी होगी, रात तुम्हारी है, सुबह हमारी होगी!
  • भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में एक वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली, सशक्त और समृद्ध भारत का निर्माण हो रहा है। लेकिन कांग्रेस की घटिया मानसिकता कि उनकी जिंदगी को पंजाब में संकट में डालने का पाप किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us