साउथ सुपरस्टार Mahesh Babu कोरोना पॉजिटिव, Swara भास्कर भी कोरोना की चपेट में
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली, मुंबई सहित अन्य शहरों में यह आंकड़ा डराने वाला है। पिछले कुछ दिनों में बॉलीवुड और टीवी की दुनिया से जुड़े कई सितारे भी कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं। दुबई से हाल ही में महेश बाबू देश लौटे थे वहीं तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू ने बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर बताया कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। स्वरा और उनका परिवार इस वक्त आइसोलेशन में हैं।