गोवा में बोले CM शिवराज- CAT (कांग्रेस, आप औऱ तृणमूल कांग्रेस) गोवा के विकास का रास्ता काटने आई है
एकदिवसीय गोवा के चुनावी दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दक्षिण गोवा में स्थित महालसा मंदिर में देवी नारायणी माँ की पूजा अर्चना कर डाबोलिम से भाजपा प्रत्याशी मौविन गोडिन्हो और जुआरीनगर से भाजपा प्रत्याशी नारायण नायक के लिए जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान चौहान ने कहा कि गोवा भले ही भारत का सबसे छोटा राज्य हो, लेकिन यहाँ के लोगों का दिल बहुत बड़ा है। उन्होंने गोवा का अर्थ बताते हुए कहा G मतलब गोवा अद्भुत है सभी को अपने दिल में स्थान देता है, दुनिया में कोई कहीं से आए! O -मतलब Outstanding, गोवा का कोई जवाब नही यहां के लोगों में अद्भुत प्रतिभा के धनी है, स्मार्ट है, जागरूक है। A का मतलब Awesome, गोवा देश के सबसे सुंदर राज्यों में से एक है। अपने अद्भुत गोवा को और गोवा में भी हमारी कांस्टेंसी फर्स्ट है।
मैन ऑफ आईडियाज हैं पीएम नरेन्द्र मोदी
सीएम शिवराज ने कहा कि यह देश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं, वह मैन ऑफ आईडियाज हैं। वे अद्भुत व्यक्ति हैं, ये साधारण मानव नहीं हैं। नरेंद्र मोदी सुपर-ह्यूमन हैं। स्वामी विवेकानंद जी जो कहते थे तुम अनंत शक्तियों के भंडार हो, मैं नरेंद्र मोदी में देखता हूं, वह ईश्वर के अंश है और अनंत शक्तियों के भंडार हैं। एक व्यक्ति आखिर अकेले इतना काम कैसे कर सकता है। उन्होंने आगे कहा कि एक समय था, जब हम विदेश पहुँच कर हीनभावना से ग्रसित हो जाते थे। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऐसे भारत का निर्माण हुआ है, जिससे हम गर्व से कहते हैं कि हम भारत के नागरिक हैं। भारत का सम्मान और स्वाभिमान नरेंद्र मोदी ने बढ़ाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक ऐसी योजनाएं बनाई गई हैं, जिससे गरीब जनता की ज़िंदगी बदल रही है।
गोल्डन गोवा के स्वप्नदृष्टा थे मनोहर लाल पर्रिकर
सीएम शिवराज ने कहा कि मैं आज स्व. मनोहर पर्रिकर जी को प्रणाम करता हूँ। वो अद्भुत नेता थे, जब तक साँस चली, तब तक गोवा के लिए लड़ते रहे। गोवा के वर्तमान स्वरूप का श्रेय पर्रिकर जी को जाता यही। स्व. पर्रिकर जी ने GOLDEN GOA का सपना देखा था। जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी औऱ मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत साकार कर रहे हैं। चौहान ने गोल्डन गोवा का अर्थ बताया कि G अर्थात Growth गोवा लगातार प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है। O अर्थात Opportunities गोवा असीम संभावनाओं से भरा हुआ राज्य है। L अर्थात Lawfulness, मुख्यमंत्री श्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में गोवा में कानून और व्यवस्था का राज है। D अर्थात Development गोवा का अभूतपूर्व विकास हो रहा है। E अर्थात Efficient , सक्षम, गोवा में हर क्षेत्र में बेहतर कर् रहा है। N अर्थात Newness मोदी जी के नेतृत्व में नए गोवा का सृजन हो रहा है।
भाजपा बनाएगा गोल्डन गोवा-बेल्डन गोवा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गोल्डन गोवा- बेलडन गोवा को निर्माण हो रहा है। गोवा विकास का नया इतिहास रच रहा है। उन्होंने कहा टूरिस्ट डेस्टिनेशन, गुड गवर्नेंस, पर कैपिटा इनकम, लड़कियों के लिए स्कूलों में अलग टॉइलेट की सुविधा, डोर टू डोर कचरे का कलेक्शन,हर घर जल’ के लिए नल कनेक्शन, आधार एनरोलमेंट, फूड सेक्युरिटी, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ऑल वेदर रोड कनेक्टिविटी,बर्थ रजिस्ट्रेशन में गोवा देश में सबसे आगे हैं, इसलिए पूरा देश कह रहा है बेल्डन गोवा। एक नहीं अनेकों कामों में गोवा ने चमत्कार करके बताया है इसलिए मैं प्रमोद सावंत जी को भारतीय जनता पार्टी की पूरी सरकार बधाई देता हूं।
डबल इंजन सरकार मतलब- विकास की डबल गारंटी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गोवा में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी औऱ सीएम श्री प्रमोद सावंत जी के नेतृत्व में डबल गति से विकास हो रहा है, उन्होंने कहा जब डबल इंजन की सरकार होती है तो उसका मतलब होता है विकास की डबल गारंटी। उन्होंने डबल इंजन सरकार के फायदे बताते हुए कहा कि 2013 में कांग्रेस की केन्द्र सरकार ने गोवा को दिये, महज 432 करोड़, मोदी सरकार में गोवा के विकास के लिए मिली 2567 करोड़ की सहायता मिली। डबल इंजन सरकार में गोवा में 3,000 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन रहा है,2700 करोड़ रुपये की लागत से न्यू जुआरी ब्रिज बन रहा है,550 करोड़ की लागत से अटल सेतु का निर्माण हो रहा है।राजमार्गों को छः लेन का बनाने 6,000 करोड़ गोवा को मिले। डबल इंजन सरकार के ही कारण गोवा में 150 इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बसें लाई गई हैं,गोवा को तेजस एक्सप्रेस से जोड़ा गया है। गोवा में कनेक्टिविटी को सुधारने के लिए टेलीफोन इन्फ्रास्ट्रेक्चर पॉलिसी को मंजूरी दी गई है। गोवा में डबल इंजन सरकार होने के कारण ही हर घर में जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत नल से जल, घर-घर पहुंचाया जा रहा है।
गोवा में CAT (कांग्रेस, आप, टीएमसी) विकास का रास्ता काटने आई हैं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोवा में अभी कई विपक्षी दल इलेक्शन टूरिज्म पर आ रहे हैं, चुनाव आये तो दर्शन देने आ गये, कोई बंगाल से आय़ा, कोई दिल्ली से आ गया। लेकिन चुनाव के बाद यह कहीं नहीं दिखेंगे। ये तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाएंगे। श्री चौहान ने कहा कि गोवा में CAT यहां के विकास को रोकने घूम रही हैं, CAT मतलब, C से कांग्रेस, A -आम आदमी पार्टी औऱ T – से तृणमूल कांग्रेस। सीएम ने आगे कहा कि हमारे यहां तो कहते हैं कि यदि CAT रास्ता काट जाए तो तो पूरा काम बिगड़ जाता है। अब अब ये कैट भी गोवा के विकास का, गोवा के भविष्य का, गोवा के सपनों का रास्ता काटने आई है। इनसे सावधान रहना है।
कांग्रेस के लिए गोवा केवल टूरिस्ट प्लेस है
चौहान ने कहा कि कांग्रेस गोवा को क्या दे सकती है- करप्शन, क्राइम और कमीशन, कांग्रेस कभी गोवा में नहीं जीत सकती, लेकिन अगर गलती से जीत गई, तो इसके पूरे संसाधन गांधी परिवार के काम आएंगे।राहुल गांधी की मानसिक आयु 6-8 साल ही है। उनको ये तक नहीं पता कि क्या बोलना होता है और क्या नहीं बोलना होता! ये कांग्रेस क्या करेगी, कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि लोग कूद कूद कर भाग रहे हैं। कोई तृणमूल कांग्रेस से खड़ा हो गया, तृणमूल कांग्रेस भी आई बड़ी जोर से जिधर देखो बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हुए सैकड़ों करोड़ रूपया होर्डिंग में खर्च कर दिये। लेकिन चुनाव आया नहीं कि लोग कूद कूद कर वहां से भी भाग रहे है, आपस में ही लड़ रहे हैं। आपस में लड़ रहे हैं, यह कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, वाले आपस में जूतम पैजार कर रहे हैं। इनकी हालत है, हम तो डूबे हैं सनम तुमको भी ले डूबेंगे।
तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि तृणमूल का मतलब ही ट्रेरर, मर्डर, करप्शन है, यदि वे आई तो गोवा में भी यही लाएगी। उन्होंने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल से भी सावधान रहना है। ये बहुत से सुनहरे वादे करेंगे। लेकिन पूरे एक भी नहीं कर पाएंगे। इन्होंने दिल्ली में भी ऐसे ही अनेक वादे किए, लेकिन आजतक एक भी वादा पूरा नहीं किया। हमें इन सभी पार्टियों से सावधान रहना है, भारतीय जनता पार्टी ही वह पार्टी है, जो गोवा को देश का सबसे अच्छा राज्य बनाएगी। मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि इतने वोट भाजपा को देना, कि सारे रिकॉर्ड टूट जाएं। पूरे देश में दावोलिम की चर्चा हो जाए।