अजब-गजब MP : नलखेड़ा गांव बना वैक्सीनेशन की मिसाल, बनी शत प्रतिशत वैक्सीनेटेड ग्राम पंचायत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीएम शिवराज ने मध्य प्रदेश 3 जनवरी से बच्चों की वैक्सीनेशन की शुरुआत की थी जिसमें 15 से 18 वर्ष के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। इस वैक्सीनेशन की मिसाल मध्यप्रदेश का नलखेड़ा गांव बना है, जहां पूरे गांव के ने बच्चों ने शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाया है। बता दें, मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव नलखेड़ा में 15 से 18 वर्ष के कुल 41 बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो गया है। इसके लिए पूरे गांव ने बैरसिया एसडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित वहां के हेल्थ वर्कर्स कोबधाई और शुभकामनाएं दी हैं।