MP गजब है : स्वास्थ्यकर्मियों के साहस को सलाम, बीहड़ में भी वैक्सीन लगाने पहुंचे कोरोना वारियर्स
कोरोना अपनी तेज रफ्तार से बढ़ रहा है। इसे रोकने का एक ही उपाय है और वो है वैक्सीनेशन। एमपी के स्वास्थ्यकर्मी घर-घर, गाँव-गाँव जाकर लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैं। अपनी जान पर खेलकर भी स्वास्थ्य कर्मी बीहड़ इलाके में भी टीका लगाने जा रहे हैं। इस अभियान की कई तस्वीर भी इंटरनेट पर वायरल हुईं हैं अब एक नई तस्वीर पन्ना जिले से सामने आई है। जहाँ स्वास्थ्य कर्मी बीहड़, वीरान इलाकों में कोरोना की संजीवनी लेकर लोगों की जिंदगी संवारने निकल रहे हैं। प्रदेश का एक भी पात्र नागरिक टीकाकरण से न छूटे इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बीहड़, वीरान और दूर-दराज के इलाकों में जाकर पात्र नागरिकों एवं किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है।