केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ स्कीम पर CM शिवराज का बड़ा ऐलान, जानिए क्या कहा
देश की थल सेना, वायुसेना और नौसेना में अग्निवीरों की भर्ती वाली अग्निपथ स्कीम का मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है। दिल्ली के विज्ञान भवन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने इस स्कीम का ऐलान करते हुए इससे जुड़ी जानकारी दी। बता दें, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने स्कीम के बारे में बताते हुए कहा कि इस स्कीम से सेनाओं की आयु कम होगी, यानी अभी तक यह आयु 32 वर्ष थी, जो घटकर 24 से 26 साल ही रह जाएगी। सीएम योगी के बाद अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की सराहना करते हुए पीएम मोदी का धन्यवाद किया है।
क्या बोले CM शिवराज
सीएम ने कहा कि भारतीय सेना, भारत का गौरव और देशवासियों का अभिमान है, युवाओं को भारतीय सेना से जोड़ने, सीमाओं की सुरक्षा और देश की एकता और अखंडता की रक्षा करने के लिए आज शुरू की गई अग्निपथ योजना के लिए प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूँ। इसके साथ ही सीएम ने रक्षा मंत्री का भी धन्यवाद किया है। इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि 4 साल के बाद ऐसे जवान, जो अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होंगे, जिन्हें अग्निवीर कहा जाएगा, उन्हें मध्य प्रदेश की पुलिस भर्ती परीक्षा में प्राथमिकता दी जाएगी।