ED मामले में परिवार पर आई आंच तो राहुल गाँधी को याद आया सत्याग्रह मार्च…
नेशनल हेराल्ड मामले में गाँधी परिवार की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। ऐसे में अब राहुल गाँधी अपने को गाँधी का वंशज बताकर पाक-साफ साबित करने में लग गए है। वहीं दूसरी तरफ ईडी लगातार राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी पर शिकंजा कसते जा रही, जिसे देखते हुए अब कांग्रेस पूरे देश में प्रदर्शन कर ईडी का विरोध कर रही। कांग्रेस का कहना है कि सत्ताधारी दल के इशारे पर कार्रवाई की जा रही।
आज राहुल गाँधी नेशनल हैराल्ड मामले में सुनवाई के दौरान जब ईडी के दफ्तर पहुंचें उसके पहले ही कांग्रेस के नेताओं द्वारा देश भर में ऐसा माहौल बनाने की कोशिश हुई, जैसे उन्हें बेवजह के केस में उलझाया जा रहा। अब बात नेशनल हैराल्ड मामले की करें, जिसकी वजह से राहुल गाँधी और उनकी माँ सोनिया गाँधी ईडी की रडार पर है तो यह मामला काफी पुराना है। साल 1937 में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड नामक कम्पनी का गठन हुआ था, जिसके बाद इस कंपनी के तहत कांग्रेस के लिए तीन अखबारों नवजीवन, कौमी आवाज और नेशनल हैराल्ड का प्रकाशन शुरू हुआ।जिसके बाद साल 2010 में AJL की होल्डिंग का सोनिया- राहुल की कम्पनी YIL में ट्रांसफर हो गया। जिसके बाद इस कम्पनी पर कई तरीके की गड़बड़ी और गबन का आरोप है। जिसको लेकर अब ईडी पूछताछ करने में जुटी है, फिर कांग्रेस को गाँधी और सत्याग्रह याद आ रहा है।
कहते हैं कि सत्य कभी पराजित नहीं होता। ऐसे में अगर राहुल और सोनिया गाँधी इस मामले में निर्दोष है तो उनको ईडी का सामना करना चाहिए था, लेकिन जैसा ढोंग वो रच रहें है, ऐसे में लगता है दाल में कुछ काला है और जिससे बचने के लिए देशव्यापी प्रदर्शन करती हुई कांग्रेस पार्टी नजर आ रही है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर तंज
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी खुद को महात्मा गांधी जी का वंशज कह रहे हैं लेकिन नेशनल हेराल्ड केस में भीड़ के साथ ईडी दफ्तर जाकर निष्पक्ष जांच एजेंसी पर दबाव बना रहे हैं। सवाल तो यह है कि फिरोज़ जी के वंशज महात्मा गांधी जी के वंशज कब से हो गए?