Punjab में चल रही माहौल बिगडाने की साजिश, फिर लिखे गए ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, खामोश है भगवंत मान सरकार
पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने के साथ ही एक बार फिर खालिस्तान की मांग जोर पकड़ रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने सत्ता में आने से पहले सुरक्षित और बेहतर पंजाब बनाने की बात कही थी, लेकिन अब पंजाब की आबोहवा बिगड़ती दिख रही है। एक तरफ जहाँ हाई-प्रोफाइल मर्डर की घटनाएं हो रही हैं, वहीं दूसरी तरफ खालिस्तान समर्थकों के हौंसले बुलंद दिख रहे हैं। जिसके बाद अब पंजाब में सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है।
बीते दिनों पंजाब के फरीदकोट जिले में सेशन जज के घर की दीवार पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए थे। उसके बाद पुलिस ने दीवार को पेंट कराकर नारे को मिटवाया था, लेकिन एक बार फिर ऐसी ही घटना पंजाब में देखने को मिली है। पंजाब के फिरोजपुर जिले में डिविजनल रेलवे मैनेजर यानी DRM ऑफिस की दीवार पर इस बार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए और प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सरगना गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इसको खुद वायरल किया। हालांकि इसका पता चलते ही पुलिस ने तुरंत पेंट करवाकर इन नारों को मिटा दिया।
गौरतलब हो कि पंजाब में भगवंत मान के सीएम बनाने के बाद से ही ऐसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रहीं हैं और सबसे पहले एक पार्क की दीवार पर ऐसे नारे लिखे गए थे। अब लगातार खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे जाने की घटना के बाद पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं, लेकिन सनद रहे कि अभी तक फरीदकोट में नारे लिखने वाले तक को पंजाब पुलिस पकडने में कामयाब नहीं हुई है।
वहीं आखिर में बताते चलें कि जब बीते दिनों मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पंजाब में खालिस्तान समर्थक नारों के बारें में पूछा गया तो उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार और केजरीवाल को घेरते हुए कहा कि, ”मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इसलिए गृह मंत्रालय अपने पास रखा है। पुलिस की मौजूदगी में वहां खालिस्तान समर्थन के नारे लग रहे हैं। पंजाब में अराजकता की स्थिति हो गई है। राष्ट्रविरोधी तत्व खुलेआम सक्रिय हो रहे हैं। मूसेवाला की हत्या, पुलिस अधिकारी की हत्या, इंटेलिजेंस पर हमला।” ऐसे में देखें तो पंजाब में हालत पूर्ववर्ती कांग्रेस जैसे ही दिख रहें हैं, लेकिन एक केजरीवाल हैं। जो देश के अलग-अलग हिस्सों में तिरंगा रैली निकालकर सरकार बनाने पर जोर दे रहें हैं।