भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री ने किया पुरस्कृत
भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट अभियान के अंतर्गत प्रदेश भर में भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। वहीं मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में संभाग स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। बतादेंब्जी प्रतियोगिता में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के 9 जिलों से 182 मंडलों के 99 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर पुरस्कृत किया। साथ ही प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने किया।
सरकार की योजनाओं को नीचे ले जाकर सामाजिक परिवर्तन के संवाहक बनें : वीडी शर्मा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया है, उसे मूर्तरूप देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि वह देश का युवा ही है जिसने स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का साथ दिया और आज स्वच्छता के मामले में भारत की दुनिया में अलग पहचान बनी है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सामाजिक परिवर्तन के लिए कार्य कर रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा सरकार के अभियानों को नीचे तक ले जाएं और सामाजिक परिवर्तन के संवाहक बनें। वहीं शर्मा ने कहा कि युवा मोर्चा की भाषण प्रतियोगिता से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से जो युवा मंडल और जिलों से यहां पहुंचे है वह पार्टी और संगठन के ब्रांड एंबेसेडर बनकर समाज में काम करेंगे। इनकी उर्जा समाज के लिए हो यह जिम्मेदारी भारतीय जनता युवा मोर्चा की है।
राष्ट्रीय मुद्दों पर हुई मंडल स्तर तक हुई भाषण प्रतियोगिता
युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित गर्ग ने बताया कि युवाओं की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा ’यूथ कनेक्ट अभियान’ के पहले चरण में 15 मई से 22 मई के बीच राष्ट्रीय मुद्दों पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। मंडल स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी जिला स्तर पर और जिला स्तर पर विजयी प्रतिभागी संभागीय प्रतियोगिता में शामिल हुए।
इन विषयों पर हुई प्रतियोगिता
राष्ट्रीय विषयों पर संपन्न हुई भाषण प्रतियोगिता में भोपाल और नर्मदापुरम संभाग से 99 प्रतिभागी सम्मिलित हुए। इनमें से 10 प्रतिभागी विजेता हुए जिन्हें प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा औरप्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने पुरस्कृत किया। विजेताओं में शंकर सिंह चौहान बैतूल, सम्राट बादल हरदा, हरि ओम भोपाल नगर, शिरीष शर्मा रायसेन,साक्षी जैन बैतूल, यशस्वी राव सीहोर, प्रणव बैतूल, आदित्य चौधरी नर्मदापुरम, गरिमा राठौर रायसेन, वीरेन्द्र गुर्जर सीहोर शामिल है।