CM शिवराज के साथ हाथ ठेला लेकर भोपाल की सड़कों पर खिलौने इकट्ठा करने निकले मंत्री भूपेंद्र सिंह
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान मंगलवार शाम आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खेल खिलौने एकत्रित करने हाथ ठेला लेकर भोपाल की गली मोहल्लों, कालोनियों में निकले। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह भी मुख्यमंत्री जी के साथ हाथ ठेले पर खिलौने एकत्र करने निकले। भोपालवासियों ने मुख्यमंत्री की भावना के अनुरूप बच्चों के लिए उपहार स्वरूप बड़ी तादाद में खिलौने और मनोरंजन सामग्री भेंट की। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों, विधायकों और पार्टीजनों से इस अभियान को प्रदेश भर में चलाने और एकत्रित खिलौने आंगनबाड़ी के बच्चों को उपलब्ध कराने की अपील की है।
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह जी की इस अभिनव पहल का स्वागत करते उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा है कि , ‘सर मुझे बहुत खुशी होगी अगर मैं किसी तरह आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए कुछ कर सकूं। यह एक अद्भुत कार्य है और मैं कामना करता हूं कि ईश्वर आपको इस काम के लिए और सशक्त बनाये।’
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री के इस अनूठे अभियान का अनुसरण करते हुए इस भावनात्मक कार्य से जुड़ने की अपील सभी से की है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि इस अभियान में आगे आकर सहयोगीजन किसी आंगनबाड़ी को गोद भी ले सकते हैं। इच्छानुसार खिलौने व पढ़ने लिखने की सामग्री, बच्चों की किताबें, कामिक्स आदि भी यथाशक्ति भेंट कर सकते हैं, इससे आंगनबाड़ी के बच्चों के जीवनस्तर में आशातीत परिवर्तन आएगा।