प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने की सोशल मीडिया वॉरियर्स से चर्चा, कहा- समाज को भ्रमित करने वाले लोगों को तथ्यों और तर्कों के साथ दें जवाब
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज भोपाल के अशोका लेकव्यूह होटल में सोशल मीडिया वारियर्स से चर्चा करते हुए कहा कि आज देश में एक वैचारिक लडाई चल रही है। एक तरफ राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाने वाले लोग है। वहीं दूसरी ओर वे लोग है जो समाज में किसी भी प्रकार भ्रांतियां फैलाकर अपना हित साधना चाहते है। साथ ही शर्मा ने कहा कि ऐसे लोग सोशल मीडिया पर दिन रात इसी काम में लगे रहते है कि किस तरह जनता को भ्रमित किया जाए और समाज का माहौल खराब किया जाए। दुष्प्रचार करने वाले ऐसे लोगों को जवाब देने की जिम्मेदारी राष्ट्रवादी विचारधारा से ओतप्रोत सोशल मीडिया वॉरियर्स की है। आप लोग समाज में भ्रांतियां फैलाने वालों को तथ्यात्मक और प्रमाणिकता के साथ जवाब दें।
सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाले युवाओं से की चर्चा
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले युवाओं से सम सामायिक विषयों पर चर्चा की। वहीं इस दौरान बीजेपी के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने संवाद कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि वर्तमान के डिजिटल समय में यह आवश्यक है कि हम लगातार सोशल मीडिया पर जनहितैषी कार्यों को प्रचारित करें। आगे चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि आज समय आ गया है कि अनर्गल बात करने वालों और दुष्प्रचार करने वालों को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर त्वरित प्रतिक्रिया के साथ जवाब दें। उन्होंने युवाओं को समाज में एक सजग नागरिक के रूप में सोशल मीडिया का उपयोग कर नव भारत का निर्माता बताया। बतादें किस संवाद के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने समाज के समक्ष डिजिटल दुनिया में मौजूद चुनौतियां और उनके समाधान पर भी युवाओं से चर्चा की। संवाद कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से सोशल मीडिया पर तथाकथित लोगों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने और उन्हें पूरी प्रामाणिकता के साथ जवाब देने के लिए युवाओं का मनोबल बढेगा।