CM शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- राहुल गांधी देश के सबसे असफल, हताश और निराश नेता
देश में ज्ञानवापी मस्जिद के सच और सर्वे पर घमासान मचा हुआ है कि तभी सात समंदर पार राहुल गांधी के बयान ने आग में मानो घी लगाने का काम कर दिया है. लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के आइडियाज ऑफ इंडिया सेमिनार राहुल गांधी ने बीजेपी पर बड़ा वार किया. पूरे देश में ध्रुवीकरण का आरोप लगा दिया. राहुल ने तमाम मुद्दों पर इशारों में केंद्र और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया है । सीएम शिवराज ने कहा विदेशी धरती पर जाकर कोई देशभक्त नेता राहुल गांधी की तरह देश विरोधी बयान नहीं देता। अब देश में कोई उनकी सुनता नहीं है इसलिए अपनी निराशा हताशा विदेश में निकाल रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब डॉ. मनमोहन सिंह जी देश के पीएम थे और मैं US की यात्रा पर था, तो वहां के पत्रकारों ने मुझसे सवाल पूछा था कि क्या मनमोहन सिंह जी ‘Underachiever’ हैं? तो मैंने जवाब दिया था कि वह कांग्रेस के नहीं, भारत के प्रधानमंत्री हैं और भारत का प्रधानमंत्री कभी ‘Underachiever’ नहीं हो सकता। बतादें मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा कि यह बयान देकर राहुल गांधी ने अपनी देश भक्ति और राष्ट्र निष्ठा पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।
सीएम ने आगे कहा किहमने कभी भी विदेश में जाकर देश की आलोचना नहीं की, लेकिन एक कुंठित, हताश और निराश व्यक्ति से और क्या अपेक्षा की जा सकती है? लेकिन आश्चर्य की बात है कि इसी नेता को कांग्रेस के कुछ नेता कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मुहिम चलाए हुए हैं। फिर तो कांग्रेस का भगवान ही मालिक है।