Bhupesh Baghel के मंत्री पर नक्सलियों ने लगाया हिन्दुकरण का आरोप, जारी किया प्रेस नोट
छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के मंत्री कवासी लखमा पर गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप उन पर किसी पार्टी के नेताओं ने नहीं बल्कि नक्सलियों ने लगाएं हैं। जिसके बाद एक बार मंत्री आबकारी मंत्री कवासी लखमा नक्सलियों के निशाने पर आ गए हैं। नक्सलियों ने कवासी लखमा पर आदिवासी संस्कृति का हिंदुकरण करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं नक्सलियों ने मंत्री लखमा के आदिवासी विरोधी गतिविधियों और उनके कार्यकार्य का बहिष्कार का आह्वान किया है। नक्सलियों प्रेस नोट जारी कर मंत्री के कार्यक्रम के बहिष्कार की चेतावनी दी है।
प्रेस में क्या कहा
नक्सलियों की तरफ से जारी प्रेस नोट में कहा कि- आदिवासियों, दलितों और मुसलमानों को घर वापसी के नाम पर जबरन हिंदू बनाया जा रहा है। साथ ही जनगणना और एनपीआर से संबंधित पंजियों में आदिवासियों को अपनी धार्मिक स्पष्ट करने का कोई कॉलम नहीं दिया गया है, जो गैर संवैधानिक है। माओवादियों ने यह भी कहा कि, झूठी मुठभेड़ और नरसंहार जैसी घटनाओं को अंजाम देने का काम चल रहा है। अगर इन सब चीजों को यहीं नहीं रोका गया तो मंत्री का विरोध और तेजी के साथ किया जाएगा।