देश मे Corona के मामले एक बार फिर बढ़े, देखिए ताजा आंकड़े
देश मे कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 3,275 नए मामले सामने आए हैं। बता दें, सबसे ज्यादा 114 मामले मुम्बई में देखने को मिले हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 55 लोगों की जान गई है। इसमें केरल में सबसे अधिक 52 लोगों की मौत हुई, इसके अलावा दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में एक-एक मरीज की मौत हुई हैं। इसके पहले बुधवार को देश में कोरोना वायरस से 31 लोगों की मौत हुई थी।
क्या कहता है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
वहीं, देश में कोरोना वायरस के अब कुल सक्रिय मामलों की संख्या 19719 पर पहुंच गई है। जबकि 24 घंटे में 3010 लोग कोरोना वायरस से स्वास्थ्य हो चुके है। अभी तक देश में कुल चार करोड़ 25 लाख 47 हजार 709 मरीज कोविड से ठीक चुके हैं। देश में एक अरब 89 करोड़ 63 लाख 30 हजार 362 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पॉजिटिविटी रेट 1.07 फीसदी पहुंच गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 0.70 फीसदी है।