खरगोन में हुई Congress की फजीहत; जनता ने सुनाई खरी-खरी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह समेत कई नेता भागे उल्टे पांव
खरगोन में कर्फ्यू हटने के बाद गुरुवार को दंगा प्रभावितों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने कांग्रेसी नेताओं का विरोध कर खूब खरी-खोटी सुनाईं। दंगा प्रभावित महिलाओं, माली मौहल्ला, गौशाला मार्ग पर लोगों ने रोष जताया। विरोध को देखते हुए नेताओं को वापस लौटना पड़ा। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल में पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मुकेश नायक, विजयलक्ष्मी साधौ, बाला बच्चन, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, आलिम शेख शामिल रहे। बता दें कि 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी जुलूस पर पथराव के बाद सांप्रदायिक दंगा हो गया था। दंगाइयों ने कई घरों में आग लगा दी थी।
स्थानीय लोगो ने कहा कांग्रेस हमें आतंकवादी बताती है, हिंदुओं से लड़वाती है। वहां उपस्थित मुसलमानो ने भी कहा कि कांग्रेस हमें हिंदुओं से लड़वाती है। इसे लेकर बीजेपी प्रवक्ता हितेश बाजपेयी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस के नेताओं को खरगोन के मुसलमानों ने दौड़ा दौड़ा कर भगाया। पूछा- हमारे बच्चों को आतंकी बताओगे, हिंदुओं को उनसे लड़वाओगे? इसलिए कमलनाथ जी खुद खरगोन नहीं गए? पब्लिक बहुत मारती है साब!
दूसरा वीडियो कांग्रेस के नेता लक्ष्मी साधो का है जो खरगोन के दूसरे क्षेत्र में आम जनता से मिलने गए थे लेकिन वहाँ भी कांग्रेसियों को जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा। भीड़ इकट्ठी होने के बाद कांग्रेस के नेताओ को उस जगह से भागना पड़ा।