आज 1 बजे जारी होगा MP बोर्ड का परीक्षा परिणाम
आज दोपहर 1 बजे माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी विद्यालय परीक्षा 2022 के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाएंगे। स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री आज दोपहर 1 बजे माध्यमिक शिक्षा मंडल के भवन से कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट सिंगल क्लिक से घोषित करेंगे।
यहां देखें रिजल्ट
www.mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , www.mpbse.nic.in , www. jagranjosh.com , www.news18.com , www.hindi.news18.com , www.livehindustan.com , www.hindustantimes.com , www.fastresult.in , www.examresults.net और www.examresults.net/ mp पर उपलब्ध होंगे।
मोबाइल ऐप पर परिणाम जानने के लिए गूगल स्टोर पर पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। Know Your Result का चयन करने के बाद परीक्षार्थी अपना अनुक्रमांक तथा आवेदन क्रमांक प्रविष्ट कर परीक्षा परिणाम जान सकेंगे।