PM मोदी से सीएम शिवराज की मुलाकात में इन मुद्दों पर हुई चर्चा, जानिए क्या है खास
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने मीडिया से प्रधानमंत्री मोदी से हुई मुलाकात की बातचीत के बारे में बात की। मीडिया से उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से भेंट की और उन्हें विकास के काम और जनकल्याण के कार्यों की जानकारी दी। मोदी जी मैन ऑफ आइडियाज़ हैं। उनसे सुझाव मिलते हैं और मार्गदर्शन प्राप्त होता है। हम उनकी बताई कई चीजें आगे मध्यप्रदेश में इम्प्लीमेंट करेंगे।
मध्यप्रदेश में आयोजित होगा इन्वेस्टर्स समिट
सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि हम मध्यप्रदेश में इन्वेस्टर्स समिट 4,5,6 नवंबर को आयोजित करने वाले थे, लेकिन उसक तिथि हम बदल रहे हैं। प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को होता है। मैंने इसे मध्यप्रदेश में आयोजित करने का आग्रह किया। इंदौर में इसका आयोजन किया जाएगा। 7 और 8 नवंबर को इन्वेस्टर्स समिट मध्यप्रदेश में होगी।
महाकाल मंदिर परिसर का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
सीएम ने बताया उज्जैन महाकाल महाराज की नगरी है। महाकाल मंदिर परिसर बनकर तैयार है। यह अपने आप में अद्भुत है। इसमें रुद्र सागर सरोवर, शिव स्तम्भ, सप्तऋषि स्थल, कमल कुंड, नवग्रह वाटिका हैं। मुझे प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इस परिसर को लोकार्पित करेंगे।
हर माह रोजगार दिवस होगा आयोजित
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्टार्टअप्स बड़ी तेजी से उभर रहे हैं। मध्यप्रदेश में स्टार्टअप पॉलिसी बनी हुई है, उसे हम लॉन्च करना चाहते हैं। मैंने प्रधानमंत्री मोदी जी से इसके लिए समय मांगा है। हमें मई में प्रधानमंत्री जी से वर्चुअली जुड़ने का समय मिलेगा। हम मध्यप्रदेश में हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन करते हैं। हमारा टारगेट होता कि हम कम से कम 2 लाख स्वरोजगार के अवसर सृजित करें। मुझे बताते हुए खुशी है कि 12 जनवरी को 5.26 लाख युवाओं को, 16 फरवरी को 5.04 लाख युवाओं को और 31 मार्च को 3.33 लाख नौजवानों को स्वरोजगार का ऋण मिला था। यह हर माह आयोजित होगा।
मध्यप्रदेश गेहूँ का भंडार है- सीएम
सीएम ने बताया कि मध्यप्रदेश गेहूँ का भंडार है और MP Wheat पूरी दुनिया में जाना जाता है। यह निर्यात हो, इस पर प्रधानमंत्री जी से चर्चा की है। मुझे बताते हुए खुशी है कि लगभग 2,40,000 मीट्रिक टन गेहूँ निर्यात के लिए जा चुका है। हमने एक्स्पोर्टर्स सेल बनाया है। अभी 20 लाख मीट्रिक टन और एक्सपोर्ट हो सकता है। अभी ईजिप्ट की टीम आई थी, उसने भी मध्यप्रदेश के गेहूँ को अपने यहाँ लेने की इच्छा व्यक्त की है।
गौरव दिवस की दी जानकारी
सीएम ने जानकारी देते हुए कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अवगत कराया कि मध्यप्रदेश में अब तक हमारे 14,000 गाँव और 31 नगरीय निकायों में गौरव दिवस का आयोजन हो चुका है। इस दिन गाँव के लोग जो बाहर होते हैं, वो भी आते हैं और हम अपने परिश्रम से गाँव में क्या ठीक कर सकते हैं, वो कम करते हैं। केंद्र सरकार की फ़्लैगशिप स्कीम्स में मध्यप्रदेश का प्रदर्शन बहुत अच्छा है, जिसके बारे में मैंने प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया है।
पीएम को दी अमृत सरोवर की जानकारी
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अमृत महोत्सव के अवसर पर आह्वान किया था कि एक जिले में कम से कम 75 अमृत सरोवर बनें। मध्यप्रदेश ने इस आह्वान को स्वीकार किया और हम लगभग 3,800 अमृत सरोवर बना रहे हैं। इसमें हम जनभागीदारी करेंगे, सौंदर्यीकरण होगा और इसी स्थल पर 15 अगस्त के दिन ध्वजारोहण किया जाएगा।
खरीदी के लिए ई-रुपये होगा जारी
सीएम ने आखिर में कहा कि हम शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लाभ देने के लिए लोगों को डीबीटी करते थे। अब हमने मध्यप्रदेश में ई-वाऊचर देने का निर्णय लिया है। जिस चीज़ की खरीदी के लिए ई-रुपये जारी होगा, इससे केवल वही चीज खरीदी जा सकेगी। कृषि के विविधीकरण के लिए प्रधानमंत्री जी ने आह्वान किया था।
हम तिलहन का करेंगे उत्पादन
सीएम ने कहा कि हमारे पास गेहूँ और धान है लेकिन तिलहन की कमी है। हम मध्यप्रदेश में नीति बन रहे हैं, जिससे हम तिलहन का उत्पादन करे सकें। किसान कैश क्रॉप के रूप में फसल उगायें, जिससे उन्हें अधिक दाम मिल सकें, इसका प्रयास हो रहा है। हमें खाद्य तेलों का आयात करना पड़ता है, जिससे हमारी विदेशी मुद्रा बाहर जाती है। इसे हम तिलहन का अधिक उत्पादन कर बचाने का प्रयास करेंगे।