Digvijay की खुली चुनौती, कहा मुझ पर एक नहीं 1 लाख FIR कर लें, डिलीट तो कर दिया ट्वीट
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर एक वीडियो शेयर किया था। उस वीडियो में एक युवक मस्जिद के बाहर भगवा झंडा फहरा रहा है। ट्वीट में दिग्विजय ने उस वीडियो को मध्यप्रदेश के खरगोन का बताया था। हालांकि दिग्विजय को ये मालूम हुआ कि ये वीडियो एमपी का नहीं है तो तुरंत वीडियो डिलीट भी कर दिया। लेकिन अब दिग्विजय पर फेक न्यूज़ और धार्मिक उन्माद फैलाने को लेकर प्रदेश भर में कई जगहों पर FIR दर्ज हो गया है। वहीं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ट्विटर इंडिया से उनका ट्विटर अकाउंट ससपेंड करने की मांग की थी और ट्विटर इंडिया के CEO को पत्र भी लिखा था।
क्या बोले दिग्गी
दरअसल अब उन पर हुए तमाम FIR का जबाब आज दिया है। जब पत्रकार ने ये पूछा कि आप पर 4-5 जिलों में FIR दर्ज हो गया है तो दिग्गी ने जबाब दिया कि “करें ना! यदि भाईचारा, प्रेम सद्भाव और साम्प्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने से अगर मेरे खिलाफ एक नहीं एक लाख मुकदमा दायर हो जाएं तो मुझे चिंता नहीं।”पत्रकार ने जब दोबारा पूछा कि आपके द्वारा किया फेक ट्वीट के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है तो दिग्गी बोले “ट्वीट में भी क्या था, मैंने प्रश्न पूछा है क्या ये उचित है।”
यही नहीं जब पत्रकारों की उसी भीड़ में से एक पत्रकार ने पूछा कि वो फ़ोटो जो आपने ट्वीट की थी वो मध्यप्रदेश के खरगोन की नहीं थी, आप दंगे फैला रहे हैं। इस सवाल पर दिग्गी वोले ट्वीट डिलीट तो कर दिया, बीजेपी मेरे खिलाफ एजेंडा चला रही, मुझे फर्क नहीं पड़ता। प्रेम सद्भाव के आगे दिग्गी कुछ बोल नहीं पाए और सवालों से भाग गए।