CM शिवराज ने MP को बीमारू राज्य से अन्न उत्पादन क्षेत्र में पूरे देश में नंबर-1 बना दिया – आचार्य देवव्रत
भोपाल में ‘शून्य बजट प्राकृतिक कृषि पद्धति’ पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। इस दौरान गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बीमारू राज्य के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश को शिवराज सिंह चौहान ने अन्न उत्पादन के क्षेत्र में पूरे देश में नंबर-1 बना दिया।
सीएम शिवराज की तारीफ
सीएम शिवराज की तारीफ करते हुए आचार्य देवव्रत ने कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान जी से नजदीक से कभी परिचय में नहीं आया । लेकिन जब से वह मुख्यमंत्री बने हैं, उनके कार्यों को देखता हूं, उनके पैशन को देखता हूं, उनका समर्पण और जिस भी कार्य को वह लेते हैं, वह उसको पूरे अंतर्मन और मनोयोग से पूरा करते हैं। इसी का कारण रहा कि मध्य प्रदेश जो बड़ा दीन-हीन सा प्रदेश था। जहां के बारे में एक बीमारू राज्य की कल्पना की जाती थी। आज मध्य प्रदेश भारत की नाभि की तरह जैसे शरीर में नाभि शरीर का केंद्र बिंदु होती है। वहीं से शरीर का पूरा आहार पहुंचता है। ऐसे ही इस प्रदेश ने अन्न उत्पादन के क्षेत्र में पूरे देश में नंबर-1 स्थान प्राप्त किया। इसके लिए मैं आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री जी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूँ, जो रात और दिन इस प्रदेश के विकास और उन्नति के लिए समर्पित होकर गरीब किसान मजदूर और हर इस प्रदेश के नागरिक के उन्नति और कल्याण के लिए काम कर रहे हैं ।
प्रकृति का शोषण मत करो, दोहन करो
सीएम शिवराज ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा एक ऐसे प्रधानमंत्री जिनके मन में देश को आगे बढ़ाने की तड़प है। वो तो है ही, एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण में लगे हैं। लेकिन, वो केवल वैश्विक नेता नहीं है। वो हर तरफ चिंता कर रहें हैं। उन्होंने कहा, “प्रकृति का शोषण मत करो, दोहन करो” ये केमिकल फार्टिलाइजर हमारी धरती माता को बर्बाद कर देगा। इसका उपाय है और इसके उपाय में सच में हमारे प्रधानमंत्री जी बहुत जोर दे रहें हैं। लगातार किसानों से प्राकृतिक खेती के लिए आग्रह कर रहे हैं।