राम नवमी पर CM शिवराज की उपस्थिति में मना चित्रकूट का ‘गौरव दिवस’

आज रामनवमी के दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में चित्रकूट का गौरव दिवस कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज का दिन अद्भुत है। आज जगत के हित के लिए प्रभु ने जन्म लिया। चित्रकूट की पवित्र धरती पर भगवान श्री राम ने माता सीता और लक्ष्मण जी के साथ वनवास के 11 वर्ष बिताये। आज आपने चित्रकूट गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया है। मैं आप अभी का अभिनंदन करता हूँ।

चित्रकूट के गौरव का तीनों लोकों में मुकाबला नहीं- सीएम

सीएम ने चित्रकूट की तारीफ करते हुए कहा कि चित्रकूट के गौरव का तीनों लोकों में मुकाबला नहीं हो सकता। आज के पवित्र अवसर पर आप सभी ने चित्रकूट के विकास के लिए अनेक निर्णय लिए हैं। हमने भी तय किया है, मंदाकिनी मैया की धारा बहती रहे, इसके लिए रु. 243.79 करोड़ की लागत से बांध बनाया जाएगा। भगवान के चरणों में प्रार्थना करते हुए हम नर्मदा मैया को मंदाकिनी मैया से मिलाएंगे। तटों का कटाव रोकने के लये रु. 30.09 करोड़ की लागत से घाटों का निर्माण होगा।

गड़बड़ी करने वाले को नहीं छोडूंगा- सीएम

सीएम ने कहा कि पुराने कलेक्टर ने कुछ गड़बड़ी कर दी थी। मैंने जाँच बैठा दी है। सरकारी जमीन को दूसरों के नाम कर दिया गया था। मैं गड़बड़ी करने वाले को नहीं छोडूंगा!चित्रकूट में रु. 15 करोड़ की लागत से भूमिगत विद्युतीकरण का कार्य किया जाएगा। आज चित्रकूट के संत और जनता आगे आई है चित्रकूट के विकास के लिए। यह सुनकर ही मैं गदगद हूँ। मामा भी पीछे नहीं रहेगा, हम मिलकर काम करेंगे।मैं चित्रकूट वासियों को चैलेंज देता हूँ, आप चित्रकूट को ऐसा स्वच्छ कर दें कि स्वच्छता के मामले में चित्रकूट देश में अलग चमक बिखेरे। करवाने वाले श्री राम हैं, हमें उन्हीं से प्रेरणा मिलती है। इसलिए भगवान से प्रार्थना है कि हमें सफल करें।

सीएम शिवराज ने चित्रकूट में पुलिस थाना भवन के लोकार्पण के अवसर पर पुलिस को सज्जनों के प्रति कोमल और दुष्टों के प्रति वज्र से कठोर रहने का संदेश दिया।

सीएम शिवराज की प्रमुख घोषणा

  • नर्मदा मैया के जल और मंदाकिनी नदी के जल का मिलन कराया जायेगा।
  • प्रथम चरण मे 243 करोड़ 79 लाख रुपए लागत का बांध मझगवा मे बनेगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us