MP : खरगोन हिंसा मामले में CM शिवराज ने ली हाई लेविल मीटिंग, कड़ी कार्यवाई के दिये निर्देश
मध्यप्रदेश के खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा पर पथराव और उसके बाद आगजनी की खबर सामने आईं थीं। हिंसा में वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों को भी चोट लगी है। कई जगह पेट्रोल बम फेंके गए हैं। इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सीएम शिवराज ने बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में रामनवमी पूरे उत्साह के साथ मनाई गई लेकिन खरगोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है। इस घटना को अंजाम देने वाले दंगाई छोड़े नही जायेंगे उन पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने आगे कहा कि मध्यप्रदेश की धरती में दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है, दंगाई चिन्हित कर लिए गए है। दंगाइयों को सिर्फ जेल भेजना नहीं है, जिन्होंने पत्थर चलाए है, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है , उनको दंडित तो करेंगे ही साथ में सार्वजनिक या निजी संपत्ति के नुकसान की वसूली भी दंगाइयों से करेंगे। मध्यप्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान की वसूली का अधिनियम पास किया है, क्लेम टिब्यूनल का गठन हम कर रहे है। नुकसान का आकलन कर वसूली भी करेंगे और कठोरतम दंड देंगे। हम किसी दंगाई को छोड़ेंगे नहीं।
खरगोन हिंसा पर CM शिवराज ने बुलाई हाई लेविल मीटिंग
- CS, DGP, PS ग्रह समेत कई अधिकारी मौजूद
- एडीजी इंटेलीजेंस और पुलिस अफसरों से की चर्चा
- दोषियों पर कड़ी कार्यवाई के दिये निर्देश