MP : Ukraine से लौटे भारतीय छात्रों ने भारत सरकार का जताया आभार
भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को जल्द से जल्द वतन वापिस ला रही हैं। वहीं, मध्यप्रदेश के छात्र-छात्राएं भी अपने घर वापिस आ गई हैं। घर वापिसी के बाद सारे विद्यार्थी कई तरह से भारत सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं। कोई वीडियो बनाकर भेज रहा है तो कोई ट्वीट करके आभार जता रहा है। एक वीडियो मध्यप्रदेश जनसम्पर्क विभाग ने पोस्ट किया है जिसमें Ukraine से लौटे भारतीय छात्रों ने बताया कि भारत सरकार की ओर से हमारे लिए पूरी व्यवस्था की गई है। किसी भी तरह की चेकिंग सहित दूसरी समस्याओं से नहीं गुजरना पड़ा। हमारे लिए बॉर्डर क्रासिंग के साथ ही खाना, रहना, टिकट सहित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद।
बता दें यूक्रेन से 3 एमपी के छात्र ग्रेसी पचोरी (मंदसौर),आशुतोष गुप्ता (इंदौर),सुल्तान अख्तर (सिंगरौली) कुटैसी/बुडापेस्ट से स्पाइसजेट उड़ान एसजी 9522 से हंगरी से नई दिल्ली आईजीआई हवाई अड्डे पहुंचे। मध्यांचल भवन में नि:शुल्क आवास,भोजन और दिल्ली से इंदौर उड़ान टिकट की व्यवस्था की गई है।