MP में नाईट कर्फ्यू खत्म, जानिए शिवराज कैबिनेट ने क्या लिए महत्त्वपूर्ण फैसले
कोरोना की समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए आज मध्यरात्रि से नाइट कर्फ्यू के प्रतिबंध हटाने का निर्णय लिया। सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है। पॉज़िटिविटी रेट 1 प्रतिशत से भी कम हो चुकी है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आज मध्यरात्रि से नाइट कर्फ्यू के प्रतिबंध हटाए जा रहे हैं।
प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि मास्क पहनें,कोविड अनुकूल व्यवहार करते रहें। होली, रंगपंचमी और अन्य आगामी त्योहारों में लापरवाही न बरतें, समस्त सावधानियों का पालन करें, स्वस्थ रहें।
बीते 24 घंटे में मिले 521 कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट 0.86% फीसद
मध्य प्रदेश अब तेजी से कोरोना वायरस वायरस के चक्रव्यूह को तोड़ता हुआ तेजी से रिकवर हो रहा है। बीते 24 घण्टे में मध्यप्रदेश 60 हजार 620 कोरोना टेस्ट किये गये, जिसमें से 521 पॉजीटिव केस आये। एक्टिव मरीजों की बात करें तो वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 06 हजार 172 है। पॉजिटिविटी रेट- 1.23% से घटकर 0.86% ही गई है और1244 मरीज़ रिकवर हुए हैं जिससे रिकवरी रेट- 98.37 % पहुंच गई है।