UP ELECTION 2022 : 23 फरवरी को चौथे चरण की 59 सीटों पर होगा रण
उत्तर प्रदेश में अब तक 3 चरणों के चुनाव हो चुके हैं। चौथे चरण में अवध क्षेत्र के लिए बुधवार 23 फरवरी वोट डाले जाएंगे। जिसमें 9 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर रण होगा। यह जिले लखनऊ, पीलीभीत, रायबरेली, बांदा, हरदोई, फतेहपुर, सीतापुर, उन्नाव और लखीमपुर खीरी शामिल है। चौथे चरण के लिए कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, जिसमें कई दिग्गज आमने सामने होंगे। बता दें, लखनऊ की ईस्ट सीट पर बीजेपी ने मंत्री आशुतोष सिंह को उतारा है, जबकि समाजवादी पार्टी ने अनुराग भदौरिया को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने लखनऊ पूर्व से मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है, मनोज तिवारी लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं।
रायबरेली में नतीजे दिलचस्प होंगे
रायबरेली गांधी परिवार का मजबूत गढ़ रहा है, लेकिन इस बार बीजेपी, सपा और बसपा तीनों से कांग्रेस को चैलेंज मिल रहा है। रायबरेली जिले की छह में से पांच सीटों पर चौथे चरण में मतदान होगा। जबकि एक सीट पर पांचवे चरण में वोटिंग होगी।
लखीमपुर खीरी की 8 सीटें
साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने लखीमपुर खीरी जिले की सभी 8 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार बीजेपी का साख दांव पर हैं।इसकी वजह है किसानों पर लखीमपुर खीरी हिंसा मामला। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर किसानों को कुचलने का आरोप है, इस मामले में उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी और हाल ही में आशीष को जमानत मिल गई है।