MP CORONA UPDATE : पिछले 24 घंटे में मिले 2092 कोरोना केस, नई गाइडलाइन जारी
पिछले 24 घण्टे में राज्य में 70 हजार 353 टेस्ट किये गये, जिसमें से 2,092 पॉजीटिव केस आये और वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 728 है. उन्होंने बताया कि पॉजिटिविटी रेट- 3.30% से घटकर 2.97% हो गया है, जबकि रिकवरी रेट- 97.03 % पर आ गया है।
विश्वास सारंग का बयान आया सामने
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि- पिछले 24 घण्टे में राज्य में 70 हजार 353 टेस्ट किये गये, जिसमें से 2,092 पॉजीटिव केस आये और वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 728 है। उन्होंने बताया कि पॉजिटिविटी रेट- 3.30% से घटकर 2.97% हो गया है, जबकि रिकवरी रेट- 97.03 % पर आ गया है।
कोरोना की रोकथाम के लिए जारी हुई नई गाइडलाईन
- रात्रि 11.00 बजे से प्रातः 5.00 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा।
- स्कूल, कॉलेज और छात्रावास भी पूर्ण क्षमता से चल सकेंगे।
- विवाह आयोजन/अंतिम संस्कार के लिए संख्या का प्रतिबंध नहीं रहेगा।
- मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग आदि का पालन करना अनिवार्य होगा।