बजट 2022-23 : आम लोगों के लिए खास है “आम बजट”, सीएम शिवराज ने PM मोदी को दी बधाई

यूपी समेत 5 राज्यों में चुनाव के बीच आज मंगलवार को आम बजट पेश किया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने आज 10 बजे केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। फिर संसद भवन पहुंचकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश किया।

बजट में आईं मुख्य बातें

  • भारत में बनाई जा सकने वाली और इम्पोर्ट होने वाली दवा महंगी होगी, वहीं चमड़े का सामान सस्ता हो जाएगा।
  • इलैक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने वालों को भी राहत होगी।
  • मोबाइल चार्जर, कैमरा मॉड्यूल भी सस्ते हो जाएंगे।
  • गहना खरीदने वाले आम आदमी को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि गहना सस्ते होने का ऐलान हुआ है।
  • कच्चे हीरे का आयात कर मुक्त, निर्यात बढ़ाने के लिए नकली गहनों पर 400/किलो ड्यूटी हुई है।
  • मेथोनॉल पर ड्यूटी कम की जाएगी और सोडियम सायनाइड पर ड्यूटी बढ़ेगी.
  • छाते महंगे होंगे, और स्टील सस्ती होगी।
  • बटन, ज़िपर, चमड़ा, पैकेजिंग बॉक्स, सस्ता होगा।
  • श्रिंप एक्वा कल्चर पर ड्यूटी कम की गई है।

नए भारत के निर्माण वाले बजट पर सीएम शिवराज ने दी PM मोदी को बधाई

CM शिवराज ने अपने बयान में कहा- मैं माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। यह नए भारत के निर्माण का बजट है। समृद्ध, शक्तिशाली और विकसित भारत के निर्माण का बजट है। अधोसंरचना विकास के लिए, 35% से ज्यादा राशि बजट में बढ़ाई गई है। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ साथ रोजगार के अवसर सृजित होंगे राज्यों को भी ज्यादा धनराशि उपलब्ध कराने के अवसर प्रदान किए गए है। और यह ज्यादा धन राशि अधोसंरचना के विकास में लगेगी तो रोजगार के अवसर पैदा होंगे।मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात मिली है..
नदी जोड़ो परियोजना के अंतर्गत केन और वेतवा को जोड़ने पर 44 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च की जाएगी हमारा बुंदेलखंड बदल जायेगा। यह किसानों की आय दुगना करने का बजट है। खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ा है हाई टेक बना कर कैसे टेक्नोलॉजी का लाभ किसानों को मिले इसका मार्ग सशक्त किया गया है। प्राकृतिक खेती लोगो के स्वास्थ्य को भी उत्तम बनाएगी, और स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा। यह आम आदमी का बजट है जिसमे गरीब और निम्न मध्यम वर्ग के परिवार की जिंदगी में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। इस बजट में नई शिक्षा नीति को जमीन पर लागू करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है। कोविड काल के बाद देश के हेल्थ इंफ्रास्ट्रेक्चर बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है। महिला सशक्तिकरण का, युवाओं को रोजगार का, गरीब और किसान के कल्याण का और एक शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us