MP: CM शिवराज ने भिंड मामले में जताई नाराजगी, दिए सख्त आदेश

गुरुवार को CM शिवराज ने मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर-कमिश्नर की मीटिंग ली। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस में सीएस, डीजीपी,एसीएस होम,एसीएस जीएडी एक्चुअल और कमिश्नर्स, कलेक्टर्स, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

मीटिंग में सीएम शिवराज ने भिंड में हुई अवैध शराब से हुई मौतों पर नाराजगी जाहीर करते हुए कहा कि, अभी जो भिंड में घटना वह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, जो यह कर रहे हैं, वह नर पिशाच है इस मामले कि पूरी जानकारी लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने नाराजगी जताते हुए भिंड एसपी से पूछा कि – यह लापरवाही क्यों हुई.. ? आपने पहले उन्हें क्यों नहीं पकड़ा। थाने वाले मिलजुलकर कर रहे होंगे? इसमें ज़ीरो टॉलरेंस है, मै छोडूंगा नहीं किसी को। बहुत गंभीर कार्यवाई होनी चाहिए, यह एक के बाद एक श्रखंला जैसी हो गई है, कोई कितना भी प्रभावी हो उन्हें क्रश करना है। मैं फिर कह रहा हूँ- यदि लापरवाही हुई तो बर्दाश्त नहीं होगा। यह हो नहीं सकता यह हो रहा है हो और थाने को पता न हो। एडीजी चंबल- आप क्या कर रहे थे, घटना कैसे हुई।

जीरो टॉरलेन्स की नीति अपनाई जाए- CM शिवराज

अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई में 32,269 प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं। जिसमें पुलिस द्वारा 14,344 और आबकारी विभाग द्वारा 17,925 प्रकरणों पर कार्रवाई हुई है। सीएम चौहान ने कहा कि अवैध शराब के मुद्दे पर जीरो टॉरलेन्स की नीति अपनाई जाए। ऐसे अपराधियों को खत्म करना है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us