जानिए कैसे AC की सेटिंग बदलने से मिल जाएगी बारिश की चिपचिप से राहत
कुछ समय पहले ही मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में कभी-कभी तो ऐसा होता है कि थोड़ी देर बारिश तो थोड़ी देर बाद धूप आ जाती है। जिसकी वजह से कमरे में काफी उमस और चिपचिपाहट हो जाती है। आइए अब आगे में बताती हूं आपको कैसे AC की सेटिंग बदलने से आप भी पा सकते हैं उमस और चिपचिपाहट से छुटकारा।
मौसम इतना ज्यादा खराब हो रहा है कि कूलर भी काम नहीं कर रहे है। ऐसे में बिना कूलर के भी नहीं रह सकते तो फिर आखिरी उपाय भी सिर्फ AC का ही बचता है। ऐसे उमस और चिपचिपाहट वाली गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए AC काफी अच्छा ऑप्शन है। लेकिन हमे अगर सही तरह से AC का उपयोग करना आएगा तो हम इस उमस और चिपचिपाहट जैसी समस्याओं का सामना नहीं करना करना पड़ेगा। बारिश जैसे मौसम में उमस और चिपचिपाहट काफी ज्यादा हो जाती है और इस वजह से AC की कुछ सेटिंग्स भी चेंज करनी पड़ती है। जिसके वजह से उमस और चिपचिपाहट कमरे से दूर हो जाती है।
आइए अब जानते हैं कि कौन सी सेटिंग बदलने से चिपचिपाहट और उमस कमरे से हो जाती है दूर। AC का ड्राई मॉड सेलेक्ट करने से कमरे की उमस और चिपचिपाहट हो जाती है दूर। ड्राई मॉड सेलेक्ट करने से AC कमरे को अच्छे से ठंडा भी कर देता है और इसमें कूलिंग बढ़ाने की भी जरूरत नहीं पड़ती।