T20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमी फाइनल में बड़ी जीत के साथ फाइनल में पहुंची भारतीय टीम
India vs England 2nd T20 semi final 2024: भारतीय टीम ने धमाकेदार जीत के साथ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में एंट्री कर ली है। गुरुवार को हुए दूसरे सेमी फाइनल मैच में भारतीय टीम का मुकाबला इगलैंड से था और यह मुकाबले को इंडियन टीम ने 68 रनों से जीत लिया है। सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को 172 रन का टारगेट दिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम सिर्फ 108 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई । इसी के साथ भारतीय टीम ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप की हार का बदला भी चुका दिया। बारिश के चलते मैच रात 9.30 बजे से शुरू हुआ जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में भारत ने 65 रन बनाकर 1 विकेट गवा दिया था और बारिश फिर से शुरू हो गई थी। कुछ समय के अंतराल के बाद मैच फिर से शुरू हुआ और कप्तान रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेल भारतीय फैंस का दिल जीत लिया और 172 रन बनाकर इंग्लैंड को एक अच्छा टारगेट दिया। वहीं इंग्लैंड का कोई भी बल्लेबाज भारतीय टीम के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाया। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने 3 विकेट चटकाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच भी रहें। कुलदीप ने 3 विकेट लिए बुमराह ने 2 और 16.4 ओवर के अंदर ही इंग्लैंड की टीम को भारतीय टीम ने समेट दिया।
भारतीय टीम ने दूसरी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड नॉकआउट में किया दर्ज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम नॉकआउट में यह दूसरी टीम बन गई है जिसने इतनी बड़ी जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने सेमी फाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से मात दी और नॉकआउट मैचों में दूसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली। पहली सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज की टीम के नाम है। वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप 2012 का सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रनों से जीता था।