हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली जमानत
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाल ही में ईडी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जमानत मिल गई है। ईडी ने सोरेन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए इलीगल तरीके से खनन पट्टे आवंटित किए और इस प्रक्रिया में मनी लॉन्ड्रिंग की। सोरेन ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है और यह मामला अपोजिशन द्वारा राजनीति करने के लिए उठाया गया है। अदालत ने उनकी दलीलों को सुनने के बाद उन्हें जमानत मिली , जिससे उन्हें चल रही जांच के बीच राहत मिली है।
यह मामला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका असर न केवल सोरेन के राजनीतिक करियर पर पड़ सकता है, बल्कि झारखंड की सरकार की स्थिरता पर भी प्रश्न चिन्ह लगा सकता है। सोरेन के समर्थकों का कहना है कि यह मामला उन्हें बदनाम करने की साजिश है, जबकि विपक्ष इसे कानून व्यवस्था की जीत बता रहा है। अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में यह मामला किस दिशा में जाता है और इसका राज्य की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है।