PM मोदी 18 जून को काशी से जारी करेंगे किसान सम्मान योजना की 17वीं किस्त, कृषि मंत्री शिवराज होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून, मंगलवार को पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त काशी से जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से 9.3 करोड़ किसानों को दो-दो हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। इससे पहले 28 फरवरी को स्कीम की 16वीं किस्त जारी हुई थी। पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों के खाते में छह हजार रुपये की तीन किस्तों में देती है।
हर साल किसानों को मिलते हैं पैसे
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को दो हजार रुपये की तीन किस्तें दी जाती हैं। योजना के तहत पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच सरकार जारी करती है। इस स्कीम की शुरुआत 2019 में हुई है। जिसका उद्देश्य किसानों को आर्थिक सहायता देना है। योजना के पात्र लाभार्थी किसान कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।