पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने वीर सावरकर की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया
भोपाल- पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मंगलवार को वीर सावरकर जी की जयंती पर भोपाल के कोटरा सुल्तानाबाद स्थित वीर सावरकर बाल उद्यान पहुंचें और सावरकर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि, सावरकर जी ने अपना पूरा जीवन मातृभूमि की रक्षा और स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया। उनका सम्पूर्ण जीवन, देश की भावी पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।
पीएम मोदी को कहा धन्यवाद
शिवराज ने कहा कि, हमको तो एक कालखंड तक आजादी का इतिहास ही सही नहीं पढ़ाया गया लेकिन आज मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देता हूं कि, उन्होंने हमारे गुमनाम आजादी के नायकों को मान-सम्मान दिलाने का काम किया और स्मारक बनाए। साथ ही युवाओं से भी कहना चाहता हूं कि, जिन्होंने हमारे लिए सब कुछ न्यौछावर कर दिया उन्हें कभी मत भूलना और कोई न कोई ऐसा काम जरूर करना जो आपके लिए ही नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी उपयोगी हो। पूर्व सीएम ने कहा कि, शहीदों, क्रांतिकारियों की पूजा होनी चाहिए, इसलिए आयोजनकर्ताओं को भी मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ और सावरकर जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।