जनता की जिंदगी बदलना और खुशियां लाना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य। CM
आगर-मालवा।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगर-मालवा पहुंचकर जिले में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहाआगर मालवा की सड़कों पर आप सबने फूलों की वर्षा कर मेरा स्वागत किया है।मैं आपको वचन देता हूँ कि मैं आपकी जिंदगी में कांटे नहीं रहने दूँगा।बाबा बैजनाथ की कृपा आप सब पर बनी रहे। जनता की जिंदगी बदलना और खुशियां लाना ही भाजपा सरकार का लक्ष्य है।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगर-मालवा जिले में 1200.70 करोड़ रुपये की कुण्डालिया दाब युक्त सिंचाई परियोजना चरण-1 का लोकार्पण और 418 करोड़ रुपये की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन समेत करोड़ों रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं।मुख्यमंत्री ने कहा मेरे किसान भाइयों कांग्रेस ने आगर-मालवा जिले में सिंचाई की कभी कोई व्यवस्था नहीं की। सीएम ने कहा आज मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि आगर मालवा जिले में ₹1 हजार 246 करोड़ से अधिक लागत की 14 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं ₹60 करोड़ की लागत के 16 विकास कार्यों का भूमिपूजन हो रहा है। आप सभी को हार्दिक बधाई! इन सिंचाई परियोजनाओं से खेत में फसल लहलहाएगी और हमारे किसानों के जीवन में समृद्धि आएगी।मुख्यमंत्री ने कहा हम बहन – बेटियों का जीवन संवारने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हम बहनों को मजबूर नहीं रहने देंगे उन्हें मजबूत बनाकर ही रहेंगे।मुख्यमंत्री ने कहा एक जमाने में बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता था, बेटियों को बोझ मानकर उन्हें कोख में ही मार दिया जाता था बेटी के बिना दुनिया नहीं चल सकती, बेटी है तो कल है। इसलिए हमने लाड़ली लक्ष्मी और कन्या विवाह योजना बनाई।मध्यप्रदेश में बेटियां अब बोझ नहीं, वरदान हैं और यह काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है।
सीएम ने कहा मैंने “लाड़ली बहना” योजना के अंतर्गत बहनों को सिर्फ पैसे नहीं दिए, बल्कि उनका सम्मान भी बढ़ाया है।मेरी बहनों ₹1,000 तो बस शुरुआत है, “लाड़ली बहना” योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर ₹3,000 तक की जाएगी।भाजपा सरकार ने राजनीति में भी बहनों को सशक्त बनाया है। स्थानीय निकाय के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए आरक्षित कर दीं, अब बड़ी संख्या में बहनें चुनाव जीतकर आ रही हैं और गाँव-शहर में सरकार चला रही हैं।
बहनें आर्थिक रूप से सशक्त बनें, उन्हें परिवार के सामने पैसों के लिए हाथ ना फैलाना पड़े, इसलिए भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई, इस योजना के तहत हम सवा करोड़ बहनों के खाते में 1 हजार रुपया महीना डाल रहे हैं।