शिवराज ने नितिन गडकरी से की अमरकंटक से गुजरात तक नर्मदा परिक्रमा पथ बनाने की मांग
रीवा। रीवा में 2444 करोड़ की लागत की 7 सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के मौके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि नितिन गडकरी कल्पनाशील मस्तिष्क के धनी हैं। हम मांगते जाते हैं और वो प्रदेश के विकास के लिए देते जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन विंध्य की धरती के लिए ऐतिहासिक है। कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता? जो असंभव लगता था, उस विंध्य की धरती पर नितिन जी ने संभव कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गडकरी जी से निवेदन है कि नर्मदा परिक्रमा पथ अमरकंटक से गुजरात की सीमा तक बन जाए, तो लाखों श्रद्धालु लाभान्वित होंगे। मध्यप्रदेश सरकार परिक्रमावासियों के लिए सभी सुविधाएँ दे देगी। इससे एक सुंदर परिक्रमा पथ बन जाएगा।
मुख्यमंत्री ने 2003 के पहले कांग्रेस सरकार से तुलना करते हुए कहा कि याद करो 2003 से पहले कैसी सड़कें थीं! सड़कें कम गड्ढे ज्यादा थे। मैंने कहा था कि भोपाल और इंदौर में ज्यादा पैसा जाता था, अब भोपाल और इंदौर एक रुपये जाता है तो रीवा में सवा रुपये आता है।दिल्ली की मेट्रो रेल भी रीवा के सोलर पार्क से चलती है। रीवा में पहले मुश्किल से एक फसल होती थी। अब अपना रीवा और विंध्य बदल चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले यहां की कृषि विकास दर 3% थी, अब 15% से अधिक है। आज सड़क के मामले में, सिंचाई, पावर प्लांट के मामले में जैसा काम अभी हुआ है, पहले वैसा कभी नहीं हुआ! अभी तो तेजी से और काम होना है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। 2022-23 में वार्षिक योजना के लिए 4,935 करोड़ रुपये हमने गडकरी जी से मांगे हैं, हमारा निवेदन है कि वो स्वीकृति प्रदान करेंगे। 358 किमी लंबाई के मार्गों के नवीनीकरण के 220 करोड़ रुपए के आवेदन भेजे हैं, आप उन्हें भी स्वीकृति दें। सेतु-बंधन योजना के अंतर्गत 13 फ्लाईओवर हमने मांगे हैं उसे भी स्वीकृत करें। प्रदेश की लगभग 7,300 किमी सड़क के सुधार की योजना हमने 1,700 करोड़ रुपये की योजना बनाई है, उसे हम आपको भेज देंगे। हमारा लक्ष्य है कि नगर पालिकाओं को भी 2 लेन सड़क से जोड़ा जाएगा। मैं अमृत योजना 2.0 के तहत गुढ़ और गोविंदगढ़ के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत करता हूँ । ये रीवा रेवा से ही बना है।
नितिन गडकरी ने की शिवराज की तारीफ
मुझे खुशी है कि लगभग 2,500 करोड़ रुपये की लागत से देश की एक महत्वपूर्ण टनल का लोकार्पण आज हुआ है। इस टनल में 300 मीटर के बाद एक टनल से दूसरे टनल तक जाने का रोड बनाया गया है। इसमें 46 एग्ज़ॉस्ट फैन हैं, फायर सिस्टम है, कंट्रोल रूम हैं और भारत का सबसे पहला एक्वाडक्ट बना है। इस टनल के निर्माण के लिए जिन इंजीनियर्स ने काम किया, उनको हृदय से धन्यवाद और शुभकामना देता हूँ । विकास के मामले में शिवराज सिंह चौहान जी ने विंध्य को प्राथमिकता दी है। केंद्र सरकार ने भी विंध्य को प्रायोरिटी दी है। जो श्रद्धालु चित्रकूट आते हैं, वो मैहर अवश्य आते हैं। हमने उनकी सुविधा के लिए सतना-मैहर 40 किमी सड़क का निर्माण शुरू कर दिया है और यह 2023 तक पूरा हो जाएगा। कलवारी से सिरमौर तक 140 करोड़ रुपये लागत का 35 किमी मार्ग, सिरमौर से डबोरा तक 152 करोड़ की लागत का 38 किमी, चितरंगी से सिंगरौली तक 450 करोड़ रुपये की लागत से 112 किमी मार्ग, उमरिया से शहडोल तक 512 करोड़ की लागत से 73 किमी मार्ग बनेगा। इसी मार्ग में 4 आरओबी का निर्माण है। दो बायपास भी बना रहे हैं, पाली और शहडोल बायपास, जिससे आपको राहत मिलेगी। सागरटोला से अमरकंटक तक 350 करोड़ की लागत का 86 किमी मार्ग शुरू हो जाएगा। मुझे खुशी है कि शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश चौतरफा प्रगति कर रहा है।
गडकरी ने कहा कि यूपीए सरकार ने भी मध्यप्रदेश को तीन साल तक एग्री ग्रोथ के लिए अवॉर्ड दिया था। शिवराज जी के नेतृत्व में लगातार कृषि उत्पादन बढ़ रहा है। एग्री ग्रोथ जब होगी तो इंडस्ट्रियल ग्रोथ भी होना चाहिए। इसके लिए हम मध्यप्रदेश को हम 5 ग्रीनफील्ड एक्सेस हाइवे स्वीकृत कर रहे हैं। इक हाइवे एक लाख करोड़ का है। शिवराज जी का सपना था अटल प्रोग्रेसवे का, इसका काम हम जल्द शुरू करेंगे, यह हाइवे उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान को जोड़ेगा। इंदौर से हैदराबाद हम एक नया एक्सप्रेस वे बना रहे हैं, जिसका निर्माण का लक्ष्य 2024 तक रखा गया है। उज्जैन से गरोठ एक ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बना रहे हैं, जिसकी जल्द शुरुआत होगी। मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करूंगा कि इस हाइवे के निकट इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाइये। सीधी-सिंगरौली रोड के लिए बहुत मीटिंग हुई हैं, यह रोड अगले साल दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। रीवा से सीधी का मार्ग 51 किमी को चार लेन करने की घोषणा करता हूँ।
उन्होंने कहा कि रीवा बाईपास के चार लेन चौड़ीकरण की घोषणा मैं करता हूँ। विंध्य क्षेत्र में हम काफी काम कर रहे हैं। शिवराज जी ने जो नर्मदा परिक्रमा मार्ग के बारे में कहा है, नर्मदा मैया हमारे लिए पूज्य हैं। कबीर चबूतरा से जबलपुर रिंग रोड तक का काम जल्द शुरू हो जाएगा। बाकी रोड का काम भी मैं पूरा करूंगा। हमने मध्यप्रदेश में अमृत सरोवर के अंतर्गत 32 तालाबों का निर्माण और गहरीकरण कराया है। जबलपुर में 17 अमृत सरोवर बनाए हैं। सीआरएफ में जो भी प्रस्ताव भेजे हैं, मैं सोमवार को मंजूर कर दूंगा।रेलवे ओवर ब्रिज के 13 प्रस्ताव आपने भेजे हैं, मैंने 21 की मंजूरी दे दी है। मुझे मध्यप्रदेश का विकास देखकर बहुत खुशी होती है। मध्यप्रदेश की बदलती तस्वीर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देगी। शिवराज जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश प्रथम तीन विकासशील राज्यों में आएगा। मुझे आपके बीच आकर बहुत खुशी मिली है। ये देश सुखी और समृद्ध बन रहा है।आपके सहयोग से यह देश सुपर एकोनॉमिक पॉवर बनेगा और मध्यप्रदेश इसमें अपना अलग योगदान देगा।