यूक्रेन मे फंसे भारतीय छात्रों की पोलैण्ड-हंगरी के रास्ते वतन वापसी, एंबेसी ने किया अलर्ट
यूक्रेन में गुरूवार से चल रहे हमले के बीच फंसे उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों की आज वतन वापसी होगी। भारतीय दूतावास की ओर से यूक्रेनी विद्यार्थियों को ऐसी खबर मिलने से उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इस खबर से यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओ के अभिभावकों को भी राहत मिली। विद्यार्थी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गये हुए थे। अचानक युद्ध छिड़ जाने से छात्र यूद्ध के माहौल मे डरे हुए है।
एंबेसी ने अलर्ट रहने के दिए आदेश
इन छात्रों को पोलैण्ड, हंगरी और रोमानिया के रास्ते से वापस लाया जायेगा। एंबेसी ने कहा, “एक बस सुबह यूक्रेन से रवाना होगी जो भारतीय छात्रों को हंगरी या पोलैण्ड के बार्डर पर छोड़ देगी। एंबेसी ने सभी को अलर्ट रहने के आदेश दिये”। आगे कहा, “सभी छात्र खाने-पीने की वस्तुए और बहुत ही जरूरी सामान पासपोर्ट इत्यादि साथ में लेकर चले। बार्डर से काफी दूर पैदल भी चलना पड़ सकता है। इसके लिए सभी लोग मानसिक रूप से तैयार रहें। सभी लोग एक साथ रहे और सूचनाओं का पालन करें”।
वतन वापसी पर सहारनपुर की निहारिका के बयान
निहारिका ने कहा, “मैंने एंबेसी मे फार्म फिल कर दिया है, लेकिन यहाँ से भारत वापसी कब होगी अभी यह पता नहीं है। ऊपर मौत मंडरा रही हैं, आस-पास बम ब्लास्ट हो रहे है, जिससे किसी भी क्षण कुछ भी होने का भय सता रहा है। जहां पर वह है, वहाँ से कुछ दूरी पर अभी एक मिसाइल हमला हुए है”।