नोएडा सीईओ ऋतु माहेश्वरी मामले में नया मोड़, सर्वोच्च न्यायालय ने प्रयागराज हाईकोर्ट के निर्णय पर दिखाई सख्ती
हाई कोर्ट के गैर जमानती वारंट पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा “यह कोई तरीका नहीं होता”
नोएडा 13 मई 2022 : आज देश के सर्वोच्च न्यायालय ने ऋतु माहेश्वरी मामले में एक महत्वपूर्ण निर्णय देकर देश के सभी कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों का न्याय पर विश्वास बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि भूमि अधिग्रहण के एक मामले में ऋतु माहेश्वरी प्रयागराज हाईकोर्ट 15 मिनट विलंब से पहुंची और हाईकोर्ट ने उनके विरुद्ध गैर जमानती वॉरंट जारी कर दिया, इस निर्णय को नोएडा सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने सर्वोच्च न्यायलय ने चुनौती दी और आज सर्वोच्च न्यायालय ने इस मामले में ऋतु माहेश्वरी के पक्ष में निर्णय देकर हाईकोर्ट पर नाराजगी दिखाई l
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने हाई कोर्ट के गैर जमानती वॉरंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह कोई तरीका नहीं होता” सर्वोच्च न्यायालय का यह निर्णय देश के सभी ईमानदार अधिकारियों का न्याय व्यवस्था पर विश्वास बढ़ाने और अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित करेगा।