UP चुनाव : यूपी चुनाव से पहले बसपा का बड़ा फैसला, नहीं लड़ेगी चुनाव
बसपा की अध्यक्ष मायावती और पार्टी सांसद सतीश चंद्र मिश्रा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सतीश चंद्र मिश्रा ने संवाददाताओं से कहा कि बसपा प्रमुख पांच राज्यों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगी, जबकि वह चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार और रणनीति पर भी ध्यान देंगी। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अगर समाजवादी पार्टी के पास 400 उम्मीदवार नहीं हैं, तो वे 400 सीटें कैसे जीतेंगे? न तो सपा और न ही भाजपा सत्ता में आएगी, बसपा उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।