UPELECTION2022 : जेल में ही सपा के उम्मीदवार बने आजम खान, रामपुर सीट से भरा पर्चा
यूपी की सीतापुर जेल में बंद सपा सांसद आजम खां को कोर्ट से राहत मिल गई है। रामपुर के एमपी एमएल कोर्ट ने उन्हें जेल से ही नामांकन भरने की इजाजत दे दी है। जिसके बाद बुधवार को सपा के उम्मीदवार आजम खां ने सीतापुर जेल से अपना पर्चा भरा।
जेलर आरएस यादव ने दी जानकारी
जेलर आरएस यादव ने बताया कि आदेश के मुताबिक जेल में रिटर्निंग ऑफिसर आए और सारी औपचारिकताएं पूरी करके उनका पर्चा दाखिल कराया गया है। बता दें, आदेश में कहा था कि उनके प्रस्तावक को जेल जाने की अनुमति दी जाए. ताकि आजम खां शपथ पत्र भेज सकें। कोर्ट ने यह आदेश जेल अधीक्षक सीतापुर को दिया है।
रामपुर से लोकसभा सांसद हैं आजम खान
बता दें, आजम खां वर्तमान में रामपुर से लोकसभा सांसद हैं। वे फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में बंद हैं, उनके खिलाफ 87 मामले विचारधीन हैं। समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उन्हें रामपुर शहर से सीट से उतारा है।