UP ELECTION 2022 : यूपी में चुनाव का पहला चरण समाप्त, बसपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
यूपी में पहले चरण का चुनाव समाप्त हो गया है। प्रदेश के 11 जिलों में कुल 60.17% वोटिंग हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पहले चरण के मतदान में 2.28 करोड़ मतदाता हैं जिनमें 1.24 करोड़ पुरूष, 1.04 करोड़ महिला तथा 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके संपन्न कराया गया है और कहीं से किसी भी तरह की अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
बसपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट
बसपा ने अमनमणि त्रिपाठी के नाम सहित 9 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। बसपा ने बेरिया में पहले अंगद मिश्रा को अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन अब समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुभाष यादव को टिकट दिया है।
- रायबरेली की सलोन सुरक्षित सीट से स्वाती सिंह कठेरिया
- अमेठी जिले की तिलोई से हरिवंश कुमार दुबे
- जगदीशपुर (सुरक्षित) से जितेंद्र कुमार सरोज
- गौरीगंज से रामलखन शुक्ल
- अमेठी से रागिनी तिवारी
- सुल्तानपुर जिले की इसौली सीट से यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह,
- सुल्तानपुर से डॉक्टर देवीसहाय मिश्र
- सुल्तानपुर सदर से ओपी सिंह
- लम्भुआ से उदराज वर्मा उर्फ पंकज
- कादीपुर (सुरक्षित) से हीरालाल गौतम