UP ELECTION 2022 : चंद्रशेखर रावण उतरेंगे योगी के खिलाफ, सदर सीट से भरा नामांकन
आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण इस बार सीधे सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से चुनौती देने जा रहे हैं। चंद्रशेखर ने योगी के खिलाफ अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। उन्होंने गोरखपुर कलेक्ट्रेट में सदर सीट से नामांकन दाखिल किया।
नामांकन दाखिल करने के बाद चंद्रशेखर रावण ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि, हम पहला ही चुनाव जीतने के लड़ रहे हैं। ये राजतंत्र नहीं है, लोकतंत्र है। मैं यहां इसलिए आया हूं क्योंकि यूपी में जो जंगलराज है, नौजवान बर्बाद हो चुका है। मुख्यमंत्री बोलते हैं कि मैं मई-जून में भी शिमला बना दूंगा, वो ऐसा कर सकते हैं. क्योंकि गोरखपुर को भी वो झील बना देते हैं, लोगों ने गोरखपुर को डूबा हुआ देखा। चंद्रशेखर ने कहा कि, अगर सरकार ने कोई विकास किया होता तो आज कब्रिस्तान, जिन्ना और पाकिस्तान पर वोट नहीं मांगने पड़ते।