ELECTIONS 2O22 : गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग आज, यूपी में चुनाव का दूसरा चरण शुरु
उत्तर प्रदेश, गोवा और उत्तराखंड की कुल 165 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान शुरु हो गया है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55, उत्तराखंड में 70 और गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
बता दें, उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 632 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। राज्य में एक चरण में सभी सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होने वाला है। भाजपा और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। गोवा में 40 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. आज 301 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
पीएम मोदी ने की अपील
वहीं पीएम मोदी ने तीनों राज्यों के वोटरों से वोट करने की अपील की। पीएम ने ट्वीट कर लिखा कि- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के साथ ही आज उत्तराखंड और गोवा की सभी विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पावन उत्सव के भागीदार बनें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं. याद रखें- पहले मतदान, फिर अन्य कोई काम!