भाजपा ने दिया किसानों को मान सम्मान : गोविंद सिंह राजपूत

  • पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जन्मदिवस पर जैसीनगर में आयोजित किया गया विशाल किसान सम्मान समारोह
  • 170 करोड़ सहित करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

भोपाल। एक समय था जब ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट नहीं हुआ करती थी। किसान परेशान होते थे, भाजपा ने किसानों का दर्द समझा और अब 24 घंटे गांव में लाइट होती है। भाजपा ने ही किसानों को मान सम्मान दिया उनका हक दिया। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जैसीनगर में आयोजित भव्य किसान सम्मान समारोह में कहीं।

यह आयोजन भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया था जिसमें सुरखी विधानसभा क्षेत्र के 70 वर्ष से अधिक आयु वाले किसानों का साल श्रीफल पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया एवं उपहार स्वरूप उन्हे फलदार वृक्ष दिये गये। श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान देश की अर्थव्यवस्था का भी आधार है, भाजपा ने छोटे बड़े किसानों को सम्मान दिया है। गांव-गांव तक पक्की सड़क होने से किसानों का व्यापार बड़ा है। भाजपा किसानों की सरकार है जिसने किसानों की हर छोटी-बड़ी समस्या को देखते हुए योजनाएं बनाएं आज हर किसान के खाते में किसान सम्मान निधि आ रही है।

किसान देश की आत्मा है : महेंद्र सिंह सिसोदिया

आयोजित किसान सम्मान समारोह में पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि किसान देश की आत्मा है जिसके बिना देश प्रगति नहीं कर सकता है। भाजपा ने किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई जिन से किसानों को लाभ मिल रहा है। वही आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे भाजपा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन चौधरी ने अपने उद्बोधन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश में किसान आधार है देश के मान सम्मान का भाजपा ने किसानों को मजबूत बनाने के लिए योजनाएं बनाई हैं ताकि किसान मजबूत हो। जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि जैसीनगर मैं यह किसान सम्मान समारोह ऐतिहासिक है जहां देश के अन्नदाता को साल श्रीफल से सम्मानित कर उनका गौरव बढ़ाया गया है

जेरा परियोजना का किया भूमिपूजन :

आयोजन के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग बहुउद्देशीय जेरा मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। परियोजना प्रारंभ होने से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 25 से 30 गांव को इसका लाभ मिलेगा। यह योजना 170 करोड़ 88 लाख की इसके साथ ही क्षेत्र के लिए किसानों के विश्रामगृह नल जल योजनाए कॉलेज बिल्डिंग करोड़ों के विकास कार्य की भूमि पूजन करते हुए क्षेत्रवासियों को दो बसों की बरमान जाने के लिए घोषणा की तथा हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया ।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर जैसीनगर में भव्य किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों किसानों का साल-श्रीफल से सम्मान किया गया। साथ ही इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत 100 से अधिक लोगों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए साथ ही कार्यक्रम में कई अन्य योजनाओं के तहत किसान भाइयों को योजनाओं का लाभ पंप बीज आदि वितरित किए गए।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह ओरिया, साहब सिंह मंडल अध्यक्ष, जितेंद्र सिंह भाजपा नेता, पप्पू राय, लखन चौबे, योगेश सिंह, गोलू हेमंत, डब्बू भाटिया, पहलाद पटेल अवधेश जैन शालीन सिंह जिला पंचायत सदस्य उर्मिला शैलेंद्र श्रीवास्तवए उषा प्रमोद पटेल भाजपा मत्री देवेन्द्र फुसकेले, अनिल श्रीवास्वत, अंकु चौरसिया, सहित क्षेत्र के समस्त जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य सरपंच सचिव तथा भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us