BHOPAL में यूथ कांग्रेस की बगावत, बोले- निकाय चुनाव में YC कार्यकर्ता घर बैठ जाएगा, पार्टी के लिए नहीं करेगा काम
नगरीय निकाय चुनाव में महापौर की घोषणा के बाद पार्षद प्रत्याशियों की भी धीरे धीरे घोषणा हो रही हैं। अभी तक हुए निर्णयों में यूथ कांग्रेस को तवज्जो नहीं मिलने पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं।
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में यूथ कांग्रेस ने टिकट नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव ने कहा कि 12 आवेदन दिए थे, एक को भी टिकट नहीं दिया। यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता सिर्फ डंडे खाने, जेल जाने और प्रदर्शन के लिए नहीं है। नरेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि 22 तारीख बीफार्म जमा करने की लास्ट डेट है, तब तक वह इंतजार करेंगे और फिर भी टिकट नहीं मिलती है तो नगरीय निकाय चुनाव में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता घर बैठ जाएगा, पार्टी के लिए काम नहीं करेगा…वहीं पूर्व वार्ड अध्यक्ष और यूथ कांग्रेस के नेता अजीम ने टिकट वितरण को लेकर नाराजगी जताते हुए अपना इस्तीफा सौंप दिया।