शिल्प उपवन के लोकार्पण पर नरोत्तम मिश्रा ने ऐसा क्या कहा कि सभी होमगार्ड खुश हो गये..

राज्यपाल पटेल ने सोमवार को होमगार्ड मुख्यालय में शिल्प उपवन के लोकार्पण करते हुए कहा है कि अपने प्राणों को संकट में डालकर दूसरों की जान बचाने वाले होमगार्ड के जवान देवदूतों की तरह लोगों की मदद करते हैं। आपदा में वे वास्तव में धरती पर भगवान का रूप होते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि “कौन कहता है कि भगवान नजर नहीं आता, आपदा में सिर्फ वही नजर आता है।” होमगार्ड के जवान संकट में फँसे लोगों की ईश्वर की तरह ही मदद करते हैं।

महानिदेशक होमगार्ड एवं आपदा प्रबंधन श्री पवन जैन ने कहा कि हमारे जवान दूसरों के प्राणों की रक्षा के लिये अपने प्राण देने के लिये भी तैयार रहते हैं। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ. राजेश राजौरा और पुलिस के अन्य आला अधिकारी उपस्थित थे।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि जब दिल, दिमाग और हाथों का समन्वय होता है, तब शिल्पकार उत्कृष्ट शिल्पों का निर्माण करते हैं। आप एकाग्रता को कायम कर ही अच्छे शिल्पकार बन सकते हैं। राज्यपाल पटेल ने कहा कि आपदा में बिना डरे, बगैर पीछे हटे अपना कर्त्तव्य निभाने वाले जवानों का शिल्प उपवन में प्रदर्शन सराहनीय है। उन्होंने पत्थरों को तराशकर जीवंत बनाने वाले शिल्पकारों को बधाई दी। प्राकृतिक आपदा, महामारी और शांति सुरक्षा से जुड़े प्रबंधन, राहत एवं बचाव का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण है। प्रसन्नता की बात है कि होमगार्ड के जवानों द्वारा बखूबी अपना कर्त्तव्य निर्वहन किया जा रहा है। राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि निरंतर दक्षता प्राप्ति के लिये अभ्यास जरूरी है।

राज्यपाल पटेल ने कहा कि हमारे गृह मंत्री ऐसे हैं, जिन्होंने गत वर्ष दतिया और आसपास के क्षेत्रों में आई बाढ़ में प्रभावितों को बचाने के लिये अपनी जान की बाजी लगा दी। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा बाढ़ में फँसे लोगों की मदद के लिये खुद की परवाह किये बगैर हमेशा तत्पर रहे।

पाषाण प्रतिमाओं में शिल्पकारों ने फूँकी जान

शिल्प उपवन में देश के शीर्षस्थ शिल्पकारों द्वारा होमगार्ड लाइन में पत्थरों को तराश कर शिल्पांकन किया गया। विध्न विनाशक गणेश, कामधेनु, शब्द ब्रह्म, चालक पक्षी, शिव शक्ति, प्रकृति तथा उल्कापिंड रूपी पत्थरों के श्रेष्ठ जीवंत शिल्प होमगार्ड मुख्यालय के शिल्प उपवन में प्रतिस्थापित किये गये हैं। पाषाण में रचे गये ये नयनाभिराम शिल्प ईश्वर, प्रकृति और इंसान के रिश्तों का बखूबी एहसास कराते हैं।

4 डिवीजन को मिली मल्टी यूटिलिटी व्हीकल

शिल्प उपवन लोकार्पण समारोह में प्रदेश के 4 डिवीजन को मल्टी यूटिलिटी व्हीकल की चाबियाँ सौंपी गईं। डिवीजनल कमाण्डेंट ग्वालियर मनीष सिंह चौहान, जबलपुर के रोहिताश पाठक, भोपाल की उषा डामोर और उज्जैन की प्रीति बाला सिंह ने चाबियाँ प्राप्त कीं।

जिलों को मिले टेबलेट

आपदा प्रबंधन के कार्य को तकनीकी रूप से उन्न्त बनाने के लिये सभी जिलों को टेबलेट प्रदान किये गये। कार्यक्रम में 10 जिलों भोपाल, इंदौर, दमोह, ग्वालियर, श्योपुर, होशंगाबाद, शाजापुर, सतना, उमरिया और कटनी के अधिकारियों को प्रतीकात्मक रूप से टेबलेट प्रदान किये गये।

चित्र प्रदर्शनी और उपकरणों का किया अवलोकन

होमगार्ड मुख्यालय में राज्यपाल पटेल और गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने आपदा के समय में होमगार्ड और एसडीईआरएफ के जवानों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों पर केन्द्रित चित्र प्रदर्शनी देखी और संकट के समय में उपयोग में आने वाले आपदा प्रबंध के आधुनिक उपकरणों का अवलोकन भी किया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Open chat
Hello 👋
For more details contact us